Google AI Gemini: गूगल के एआई टूल जेमिनी ने पीएम मोदी पर पूछे गए एक सवाल का गलत जवाब दिया. जवाब इतना गलत था कि भारत सरकार को गूगल को चेतावनी देनी पड़ी. अब गूगल ने पीएम मोदी को लेकर उसेक एआई टूल द्वारा दिए गए आपत्तिजनक उत्तर को लेकर जवाब दिया है. गूगल ने कहा कि उसने इस मुद्दे को सॉल्व करने के लिए तेजी से काम किया है. उसने यह माना कि वर्तमान घटनाओं और राजनीतिक विषयों के संबंध में चैटबोट के जवाब हमेशा विश्वसनीय नहीं हो सकते हैं.
These are direct violations of Rule 3(1)(b) of Intermediary Rules (IT rules) of the IT act and violations of several provisions of the Criminal code. @GoogleAI @GoogleIndia @GoI_MeitY https://t.co/9Jk0flkamN
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@Rajeev_GoI) February 23, 2024
उन्होंने गूगल को वार्न करते हुए लिखा- ये IT अधिनियम के मध्यस्थ नियमों के नियम 3(1)(बी) का सीधा उल्लंघन और आपराधिक संहिता के कई प्रावधानों का उल्लंघन हैं.
Arnab Ray नाम के एक एक्स यूजर ने जब गूगल के जेमिनी से सवाल किया क्या पीएम मोदी फासीवाद हैं? इसके जवाब में एआई टूल ने वर्तमान समय के बारे में बीजेपी और हिंदुत्व की चर्चा करते हुए पीएम मोदी को फासीवाद बताया. वहीं, जब यूजर ने जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बारे में यही सवाल पूछा तो एआई टूल ने उन्हें फासीवाद नहीं बताया.
Note how Gemini has been trained, for American non-allies, American allies and Americans? Shame @Google. pic.twitter.com/d0uwXzBPsv
— Arnab Ray (@greatbong) February 22, 2024
Arnab Ray ने इन जवाबों का स्क्रीनशॉट लेते हुए एक्स पर लिखा कि यह देखने लायक है कि गूगल ने अपने एआई टूल जेमिनी को किस तरह ट्रेन किया है. जो देश अमेरिका के सहयोगी नहीं है उन्हें कैसे जवाब देना है और जो देश अमेरिका के सहयोगी है उन्हें कैसे जवाब देना है.
इसी पोस्ट को शेयर करते हुए मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गूगल को वार्न करते हुए बताया की ये क्रिमिनल कोड का उल्लंघन है.
गूगल की ओर से जवाब में कहा गया कि उसने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए तेजी से काम किया है. एआई टूल जेमिनी को क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी के लिए बनाया गया है और इस पर हमेशा विश्वास नहीं किया जा सकता है. अधिकतर उस समय इसके जवाबों पर विश्वास नहीं किया जा सकता है जब मामला वर्तमान समय और राजनीतिक विषयों से जुड़ा हुआ हो.
गूगल के स्पोकपर्सन ने ईमेल में कहा कि हम जेमिनी को और भी अच्छा बनाने पर काम कर रहे हैं.