menu-icon
India Daily

वडोदरा रेलवे स्टेशन पर बीफ तस्करी का भांडाफोड़, ट्रेन में मिला 1,283 किलो गोमांस; FIR हुई दर्ज

Golden Temple Express: गुजरात के वडोदरा रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए मुंबई जा रही एक्सप्रेस ट्रेन से 1,283 किलो बीफ बरामद किया है. यह कार्रवाई बुधवार शाम को की गई थी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Gujarat News
Courtesy: X

Gujarat News: गुजरात के वडोदरा रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए मुंबई जा रही एक्सप्रेस ट्रेन से 1,283 किलो बीफ बरामद किया है. यह कार्रवाई बुधवार शाम को की गई थी, लेकिन इसकी पुष्टि शनिवार को अधिकारियों ने की. यह बीफ अमृतसर से मुंबई जा रही गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस के पार्सल वैन में छिपाकर रखा गया था.

पुलिस को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन में प्रतिबंधित मांस भेजा जा रहा है. सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने ट्रेन को वडोदरा में रोका और जांच शुरू की. जांच में 16 पार्सल मांस के पाए गए, जिनमें कुल 1,283 किलो मांस रखा गया था. पुलिस ने तुरंत ही सैंपल लेकर सूरत फोरेंसिक लैब भेजा, जहां जांच में पुष्टि हुई कि यह बीफ (गाय का मांस) है.

दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

पश्चिम रेलवे वडोदरा की एसपी सरोज कुमारी ने बताया कि पार्सलों में रखा मांस बीफ साबित होने के बाद शुक्रवार शाम को दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई. FIR में जिन दो लोगों के नाम दर्ज किए गए हैं, वे हैं विजय सिंह (मांस भेजने वाला) और जाफर शब्बीर (मांस मंगवाने वाला). 

दोनों आरोपियों की तलाश जारी

इनके खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 325 के तहत केस दर्ज किया गया है. यह धारा ऐसे अपराधों से जुड़ी होती है जिसमें जानवरों को नुकसान या क्रूरता पहुंचाई जाती है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.