राइफल, मिसाइल और सेना की वर्दी में जचते दिखे गणपति बप्पा, तेलंगाना में 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर सजा 'गणेश पंडाल', VIDEO
हैदराबाद के उप्पुगुडा स्थित श्री मल्लिकार्जुन नगर युवा कल्याण संघ ने आगामी गणेश चतुर्थी समारोह के लिए ऑपरेशन सिंदूर थीम पर आधारित एक गणेश प्रतिमा बनाई है.
Ganesh Chaturthi 2025: हैदराबाद के उप्पुगुड़ा स्थित श्री मल्लिकार्जुन नगर युवा कल्याण संघ इस बार गणेश चतुर्थी के दौरान एक अनोखी गणेश प्रतिमा का अनावरण करने जा रहा है. इस प्रतिमा को ऑपरेशन सिंधूर थीम पर आधारित बनाया गया है, जो भारत की सैन्य ताकत को दर्शाता है. स्थानीय कलाकारों द्वारा लगभग 6 लाख रुपये की लागत में तैयार की गई इस प्रतिमा में BrahMos मिसाइल्स, S-400 राइफल्स और एक आर्मी मॉडल का डिज़ाइन शामिल है, जो देश की वीरता और संकल्प को प्रदर्शित करता है.
इस थीम का चयन भारतीय सेना के शौर्य और साहस को सम्मानित करने के लिए किया गया है. प्रतिमा के साथ भारत के सैन्य इतिहास के प्रमुख घटनाओं को दर्शाने वाले पोस्टर्स भी लगाए जाएंगे, जिनमें पहला भारत-पाक युद्ध (1947), दूसरा भारत-पाक युद्ध (1965), बांगलादेश मुक्ति युद्ध (1971), कारगिल युद्ध (1999), उरी हमला (2016), पुलवामा हमला (2019) और हाल ही में हुआ ऑपरेशन सिंधूर (2025) शामिल हैं. इन पोस्टर्स के माध्यम से आयोजक देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव को प्रेरित करना चाहते हैं.
और पढ़ें
- Azamgarh Encounter: आजमगढ़ में खौफ का अंत, एनकाउंटर में ढेर हुआ 1 लाख का इनामी अपराधी शंकर कनौजिया, STF ने किया सफाया
- बच्चे को बचाने के लिए नर्स ने लगाई जान की बाजी, बिना डरे लांघ गई उफनता नाला; देखें Viral Video
- Govinda-Sunita Ahuja Divorce: अलग हो रहे हैं गोविंदा और सुनीता आहूजा? तलाक की खबरों को करीबी दोस्त ने किया कंफर्म!