Ganesh Chaturthi 2025: गणेश महोत्सव के रंग में रंगा पूरा देश, उत्तर से दक्षिण तक वीडियो में देखें ‘गणपति बप्पा’ की कैसे होती है पूजा

गणेश चतुर्थी का महोत्सव पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र में यह सार्वजनिक और भव्य रूप में, दक्षिण भारत में पारिवारिक परंपराओं के साथ और उत्तर भारत में तेजी से बढ़ती लोकप्रियता के बीच मनाया जाता है. चाहे रूप अलग हो, लेकिन हर जगह भक्ति, आस्था और उल्लास एक जैसा है.

Social Media
Km Jaya

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी का पर्व इस बार भी पूरे भारत में धूमधाम और आस्था के साथ मनाया जा रहा है. यह सिर्फ धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि देश की एकता, संस्कृति और परंपरा का प्रतीक बन चुका है. दस दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में हर क्षेत्र अपनी अनूठी रीति-रिवाजों और परंपराओं के साथ गणपति बप्पा का स्वागत करता है.

गणेश उत्सव का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध रूप महाराष्ट्र में देखने को मिलता है. यहां शहरों और गांवों में विशाल पंडाल सजते हैं और भव्य प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं. मुंबई का ‘लालबागचा राजा’ और पुणे का ‘दगडूशेठ हलवाई गणपति’ विशेष आकर्षण का केंद्र रहते हैं. दस दिनों तक भक्तगण पंडालों में दर्शन के लिए उमड़ते हैं और चारों ओर 'गणपति बप्पा मोरया' की गूंज सुनाई देती है. अनंत चतुर्दशी को गणेश प्रतिमाओं का धूमधाम से विसर्जन किया जाता है. लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने इस पर्व को ब्रिटिश शासन में समाज को जोड़ने और एकता बढ़ाने के लिए सार्वजनिक उत्सव का रूप दिया था.

देखें वीडियो

उत्तर भारत में बढ़ती लोकप्रियता

बीते कुछ वर्षों में गणेश चतुर्थी उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली जैसे राज्यों में भी तेजी से लोकप्रिय हुई है. लोग मोहल्लों और कॉलोनियों में पंडाल लगाकर प्रतिमाएं स्थापित करते हैं. पूजा और आरती की विधियां महाराष्ट्र जैसी ही होती हैं. इसके अलावा, पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कई जगह इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं का प्रयोग बढ़ रहा है. ये प्रतिमाएं मिट्टी, बीज और प्राकृतिक रंगों से बनाई जाती हैं. भले ही हर क्षेत्र में उत्सव मनाने का तरीका अलग हो, लेकिन भक्ति और आस्था का भाव एक ही है. गणेश चतुर्थी पूरे देश को जोड़ने वाला पर्व है, जो हमें संस्कृति और परंपराओं की एकजुटता का संदेश देता है.