नई दिल्ली. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए हैं. आज सुबह वो अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुचकर पूजा अर्चना की. मंदिर पुहंच कर उन्होंने भगवान स्वामी नारायण के दर्शन किए.
यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंदिर जाने की जानकारी एक दिन पहले ही दी थी. इससे पहले शनिवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. सुनक ने कहा था कि उनके मन में PM मोदी के लिए "अत्यधिक सम्मान" है.
G 20 in India | United Kingdom Prime Minister Rishi Sunak and his wife Akshata Murthy at Delhi's Akshardham temple.
— ANI (@ANI) September 10, 2023
(Source: Akshardham temple) pic.twitter.com/grda3GwCMt
‘हिदू होने पर गर्व है’
आपको बता दें कि ऋषि सुनक हिंदू धर्म में गहरी आस्था रखते हैं. अपनी भक्ति को प्रदर्शित करने के लिए वो समय-समय पर इसका उदाहरण देते रहते हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि उन्हें हिदू होने पर गर्व है. उनका पालन-पोषण हिंदू रीति रिवाज से हुआ है. अगले कुछ दिनों भारत में रहने के साथ वह मंदिर जा सकते हैं. हाल ही में उन्होंने भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन भी मनाया था.
पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात
ब्रिटेन के पीएम के अक्षरधाम मंदिर की यात्रा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने मंदिर परिसर के अंदर और आसपास के इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की मंदिर यात्रा को देखते हुए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
स्वामीनारायण जी का मंदिर
यमुना तट पर स्थिति अक्षरधाम मंदिर स्वामीनारायण जी का है. यहां देश-विदेश से लोग दर्शन करने आते हैं. इसे स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. मंदिर परिसर में हिंदू साहित्यों, संस्कृतियों और कलाकृतियों देखने को मिल जांएगी. मंदिर वास्तु शास्त्र और पंचरात्र शास्त्र के अनुसार बनाया गया है.
मोरारी बापू की कथा में पहुंचे थे पीएम सुनक
आपको बता दें कि हाल ही मोरारी बापू ने इंग्लैंड में कथा कहने पहुंचे थे. इस कथा में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी पहुंचे थे. उन्होंने जय श्रीराम का नारा भी लगाया था. उन्होंने हिंदू धर्म के बारे में कहा था कि यह धर्म उनके जीवन के हर पहलू में उनका मार्गदर्शन करता है और ब्रिटेन के पीएम के रूप में सर्वश्रेष्ठ काम करने के लिए प्रेरित करता है और साहस देता है.
यह भी पढ़ें- जी20 के रात्रिभोज में ममता समेत दिखे कई राज्यों के CM, नहीं दिखे इन स्टेटस के मुख्यमंत्री