दोहा से हांगकांग जा रहे कतर एयरवेज के विमान में अचानक आई खराबी, अहमदाबाद में हुई सुरक्षित लैंडिंग
Qatar Airways Flight Faces Technical Glitch: कतर एयरवेज की दोहा से हांगकांग जा रही फ्लाइट में मंगलवार को तकनीकी खराबी के चलते आपात स्थिति बन गई. विमान को एहतियातन अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतारा गया, जहां 'फुल इमरजेंसी' घोषित कर दी गई थी.
Qatar Airways Flight Faces Technical Glitch: दोहा से हांगकांग जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट QR816 में उड़ान के दौरान अचानक तकनीकी समस्या आने के बाद विमान को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आपातकालीन रूप से उतारना पड़ा.
दोपहर करीब 2:40 बजे विमान की सुरक्षित लैंडिंग के साथ ही फुल इमरजेंसी घोषित की गई थी, जिसे बाद में हटा लिया गया. यह घटना मंगलवार को हुई और फिलहाल विमान की तकनीकी जांच जारी है.
तकनीकी खराबी के बाद अचानक बदला गया रूट
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, QR816 फ्लाइट सुबह करीब 9 बजे दोहा के हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ी थी. उड़ान के बीच में ही पायलट को विमान में तकनीकी समस्या महसूस हुई, जिसके बाद उन्होंने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को अहमदाबाद की ओर डायवर्ट कर दिया.
विमान ने 2:40 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (SVPIA) पर सुरक्षित लैंडिंग की. अधिकारियों ने बताया कि यह फैसला पूरी तरह एक सावधानीभरा कदम (precautionary measure) था ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके.
फुल इमरजेंसी घोषित
एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से बताया गया कि विमान के अहमदाबाद पहुंचने से पहले ही फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी. इस दौरान फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और मेडिकल टीमें रनवे पर तैनात रहीं. अहमदाबाद एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा, 'दोहा से हांगकांग जा रहे विमान में तकनीकी दिक्कत की सूचना के बाद 14 अक्टूबर को दोपहर 2:12 बजे फुल इमरजेंसी घोषित की गई थी.
विमान के सुरक्षित उतरते ही आपात स्थिति हटा ली गई. एयरपोर्ट के अन्य ऑपरेशंस प्रभावित नहीं हुए.' अधिकारियों के अनुसार, लैंडिंग के बाद यात्रियों को सुरक्षित टर्मिनल तक पहुंचाया गया और विमान को तुरंत निरीक्षण क्षेत्र में ले जाया गया.
विमान की गहन जांच जारी
अहमदाबाद एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान को फिलहाल टेक्निकल टीम की निगरानी में पार्क किया गया है. सभी सिस्टम्स की विस्तृत जांच के बाद ही यह तय होगा कि विमान को आगे की उड़ान के लिए अनुमति दी जाए या नहीं. उन्होंने बताया कि कतर एयरवेज की इंजीनियरिंग टीम दोहा से अहमदाबाद पहुंचकर निरीक्षण में शामिल होगी. जब तक सभी तकनीकी पहलू पूरी तरह क्लियर नहीं हो जाते, विमान को उड़ान की मंजूरी नहीं दी जाएगी.
यात्रियों में घबराहट
उड़ान के दौरान तकनीकी समस्या की सूचना मिलते ही कुछ देर के लिए यात्रियों में घबराहट फैल गई थी. हालांकि, क्रू मेंबर्स ने संयम और प्रोफेशनल तरीके से सभी को शांत रखा. विमान के सुरक्षित उतरते ही यात्रियों ने राहत की सांस ली. एयरपोर्ट अधिकारियों ने यात्रियों के ठहरने और आगे की यात्रा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए.
और पढ़ें
- माइंड गेम या मजाक! सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 'हैंडशेक' विवाद पर किया तंज
- Amitabh Bachchan Joins Labubu Trend: अमिताभ बच्चन भी हुए 'लबूबू' डॉल के दीवाने? कार में दिखाई गुड़िया की झलक, वायरल हुआ वीडियो
- पंजाब में औद्योगिक क्रांति की उड़ान! 438 करोड़ का ‘मेक इन पंजाब’ निवेश, 1,250 से ज्यादा युवाओं के सपनों को नई दिशा