menu-icon
India Daily

हजारों इंडियन स्टूडेंट्स को फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का रिपब्लिक डे गिफ्ट, जानें क्या किया ऐलान?

मैक्रों ने कहा कि भारत और फ्रांस को भविष्य में अभी और मिलकर बहुत कुछ करना है. हम आपके साथ, हमारे युवाओं के साथ, आदान-प्रदान और सहयोग से, विश्वास से, मित्रता से लक्ष्य को हासिल करेंगे.

auth-image
Edited By: Om Pratap
French President Macron Republic Day gift to Indian students know what announced

French President Macron Republic Day gift to Indian students: 75वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति ने हजारों भारतीय छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है. मैक्रों ने इंडियन स्टूडेंट्स को रिपब्लिक डे का गिफ्ट देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा- 2030 में फ्रांस में 30,000 भारतीय छात्र. ये एक बहुत ही महत्वाकांक्षी लक्ष्य है, लेकिन मैं इसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मैक्रों ने उन उपायों के बारे में भी बताया, जिससे अधिक से अधिक छात्र फ्रांस में पढ़ाई कर सकें. उन्होंने कहा कि फ्रांस का 2030 तक 30,000 से अधिक छात्रों को शामिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य है. आखिर फ्रांस कैसे भारतीय छात्रों की सहायता करेगा, इस पर विस्तार से बताते हुए मैक्रों ने कहा कि जो छात्र फ्रेंच नहीं बोलते उन्हें वहां के यूनिवर्सिटी में पढ़ने की अनुमति देने के लिए इंटरनेशनल क्लासेज शुरू की जाएंगी.

मैक्रों ने कहा कि हम फ्रेंच सीखने के लिए नए सेंटर्स के साथ अलायंस फ्रैंचाइज का नेटवर्क विकसित कर रहे हैं. हम अंतरराष्ट्रीय कक्षाएं बना रहे हैं, जिनमें वे छात्र एडमिशन ले सकेंगे, जो फ्रेंच नहीं बोलते हैं और उन्हें एडमिशन के लिए फ्रेंच की जानकारी भी अनिवार्य नहीं होगी.

फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि अंतिम महत्वपूर्ण बात ये है कि हम फ्रांस में पढ़ने वाले किसी भी पूर्व भारतीय छात्र के लिए वीजा प्रक्रिया को भी सुविधाजनक बनाएंगे. उन्होंने कहा कि अब हमारे पास क्यूएस रैंकिंग में 35 यूनिवर्सिटी हैं. मैक्रों ने कहा कि भारत और फ्रांस को भविष्य में अभी और मिलकर बहुत कुछ करना है. हम आपके साथ, हमारे युवाओं के साथ, आदान-प्रदान और सहयोग से, विश्वास से, मित्रता से लक्ष्य को हासिल करेंगे.