तेलंगाना के पूर्व CM केसीआर के कूल्हे की हुई सर्जरी, फार्महाउस पर गिरकर लगी थी चोट, जानें पूरा हेल्थ अपडेट
बीआरएस नेता दासोजू श्रवण ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है, 2 से 3 दिनों में केसीआर को छुट्टी दे दी जाएगी. केसीआर के साथ तेलंगाना की 4 करोड़ आबादी का आशीर्वाद है.
KCR health Update: तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की शुक्रवार को अपने फार्महाउस पर गिरने के बाद सफल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें दो से तीन दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. बीआरएस की ओर से ट्विटर पर लिखा गया है कि केसीआर के कूल्हे की हड्डी की रिप्लेसमेंट सर्जरी यशोदा डॉक्टरों के मार्गदर्शन में पूरी हुई.
अस्पताल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन
स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करने वाले डॉक्टरों ने खुलासा किया कि केसीआर की सर्जरी सफल रही है. उन्होंने कहा कि सर्जरी के बाद शरीर की रिकवरी भी अच्छी है. सफल ऑपरेशन के बाद केसीआर को ऑपरेशन थिएटर से जनरल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है. डॉक्टरों ने कहा कि केसीआर को पूरी तरह से ठीक होने में 6 से 8 हफ्ते लगेंगे.
2 से 3 दिन में मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
बीआरएस नेता दासोजू श्रवण ने कहा कि तेलंगाना के पूर्व सीएम और बीआरएस पार्टी के राष्ट्रीय नेता केसीआर की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी सफल रही है. लगभग डेढ़ घंटे में डॉक्टरों ने गंभीर सर्जरी को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है. उन्हें पूरा विश्वास है कि करीब 2 से 3 दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि केसीआर के साथ तेलंगाना की 4 करोड़ आबादी का आशीर्वाद है.
बाथरूम में गिर कर घायल हुए थे केसीआर
उन्होंने कहा कि करीब छह से आठ सप्ताह के बाद हम फिर से तेलंगाना के लोगों की सेवा में वापस आ जाएंगे. यशोदा अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि केसीआर अपने बाथरूम में गिर गए और बाएं कूल्हे में फ्रैक्चर हो गया, जिसे बदलने के लिए सर्जरी की गई है.