23 जुलाई को आएगा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट, जानें क्या हो सकती हैं घोषणाएं
Budget: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को घोषणा की कि बजट सत्र 2024 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करेंगी. इस बार के बजट में आमजन के लिए बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद है. रोजगार और महंगाई के मोर्चे पर कुछ बड़े ऐलान बजट में किए जा सकते हैं.
Budget: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को घोषणा की कि बजट सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करेंगी. किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, 'भारत के माननीय राष्ट्रपति ने, भारत सरकार की सिफारिश पर, बजट सत्र 22 जुलाई 2024 से 12 अगस्त 2024 तक संसद के दोनों सदनों को बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है (संसदीय कार्य की अत्यावश्यकताओं के अधीन). केंद्रीय बजट 23 जुलाई 2024 को लोकसभा में पेश किया जाएगा.'
सीतारमण के नाम दर्ज होगा ये अनूठा रिकॉर्ड
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा चुनाव के चलते इस साल फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया था. इस बार निर्मला सीतारमण सातवीं बार बजट पेश करने जा रही हैं. ऐसा करने वाली वह देश की पहली वित्त मंत्री बन जाएगीं. इससे पहले मोरारजी देसाई ने 6 बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया था.
मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट
यह पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा. साथ ही ऐसा पहली बार होगा जब बीजेपी पीएम मोदी के शासन में बिना पूर्ण बहुमत के बजट पेश करेगी.
बजट से हैं भारी उम्मीद
पूर्ण बहुत न मिलने से मोदी सरकार भारी दबाव में हैं. पांच साल सरकार चलाने के लिए उसे अपने तमाम साथियों के साथ-साथ जनता को भी खुश करना होगा. ऐसे में इस बजट से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं. देश में आर्थिक सुधारों को गति देने के लिए मोदी सरकार बजट में ऐतिहासिक ऐलान कर सकती है. मध्यम वर्गीय और सैलरी पाने वाले लोगों को आयकर के ढांचे में कुछ अच्छे बदलाव होने की उम्मीद है जिससे उनके हाथ में ज्यादा पैसे बचे.
वहीं देश का किसान भी इस बजट से भारी उम्मीद लगाए बैठा है. किसानों को बजट में फर्टिलाइजर्स को जीएसटी से बाहर करने, बीजों के दाम घटाने और किसानी में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के दाम घटाए जाने की उम्मीद है.
बजट में इस बार मोदी सरकार का पूरा फोकस बेरोजगारी कम करने, महंगाई घटाने पर होगा और किसानों के मुद्दों पर होगा क्योंकि विपक्ष लगातार बेरोजगारी महंगा और किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरता रहा है.