प्रेमी की पत्नी को लगाया HIV संक्रमित इंजेक्शन, आशिक से बदला लेने के लिए फिल्मी थ्रिलर की तरह वारदात को दिया अंजाम

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक डॉक्टर महिला पर HIV संक्रमित इंजेक्शन से हमला करने के आरोप में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह साजिश निजी रिश्तों की दुश्मनी से जुड़ी बताई जा रही है.

pinterest
Anuj

कुरनूल: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में घटी दिहदहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. यहां एक डॉक्टर महिला को जानबूझकर HIV संक्रमित इंजेक्शन लगाए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, यह हमला पूरी साजिश के तहत किया गया, जिसमें एक महिला और एक नर्स सहित 4 लोगों की भूमिका बताई जा रही है. पीड़िता एक मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और उनका इलाज जारी है.

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी वसुंधरा अपने पूर्व प्रेमी की शादी से नाराज थी. वह इस रिश्ते को तोड़ना चाहती थी. इसी इरादे से उसने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर पीड़िता को निशाना बनाने की योजना बनाई. 

इंजेक्शन से जानलेवा हमला

जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने एक सरकारी अस्पताल से HIV संक्रमित मरीजों के खून के सैंपल हासिल किए. इसके लिए यह बहाना बनाया गया कि खून रिसर्च के लिए चाहिए. इसके बाद इन सैंपलों को घर के फ्रिज में सुरक्षित रखा गया. पुलिस का कहना है कि बाद में इसी संक्रमित खून का इस्तेमाल इंजेक्शन के जरिए हमले में किया गया.

सड़क हादसे का नाटक

यह घटना 9 जनवरी को दोपहर करीब 2.30 बजे की है. पीड़िता लंच ब्रेक में स्कूटर से घर लौट रही थी. विनायक घाट के पास KC कैनाल इलाके में एक बाइक ने जानबूझकर उनके स्कूटर को टक्कर मार दी. गिरने से उन्हें चोटें आई. इसके बाद आरोपी मदद के बहाने उनके पास पहुंचे.

HIV संक्रमित इंजेक्शन लगाया

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पीड़िता को ऑटो में बैठाने का नाटक किया. इसी दौरान वसुंधरा ने चुपचाप HIV संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया. जब पीड़िता को शक हुआ और उन्होंने शोर मचाया, तो आरोपी मौके से फरार हो गए. बाद में पीड़िता के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने 24 जनवरी को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें वसुंधरा और निजी अस्पताल में काम करने वाली नर्स ज्योति सहित 4 लोग शामिल है. सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और चार्जशीट जल्द दाखिल की जाएगी.