menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र के सोलापुर में फैक्ट्री में लगी आग, एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 8 लोगों की मौत

मृतकों में फैक्ट्री के मालिक हाजी उस्मान हसनभाई मंसूरी, उनके परिवार के तीन सदस्य, जिसमें उनका डेढ़ साल का पोता और चार अन्य कर्मचारी शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Factory fire in Solapur in Maharashtra 4 people of the same family died

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार को एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतकों में तीन महिलाएं और एक डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल हैं. यह हादसा सोलापुर एमआईडीसी के अक्कलकोट रोड पर स्थित सेंट्रल टेक्सटाइल मिल्स में सुबह करीब 3:45 बजे हुआ. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है.

एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
मृतकों में फैक्ट्री के मालिक हाजी उस्मान हसनभाई मंसूरी, उनके परिवार के तीन सदस्य, जिसमें उनका डेढ़ साल का पोता भी शामिल है, और चार अन्य कर्मचारी हैं. आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दमकल विभाग को इसे काबू करने में पांच से छह घंटे लगे. पीटीआई के अनुसार, आग बुझाने का कार्य अभी भी घटनास्थल पर जारी है.

लगातार दूसरा बड़ा हादसा
यह घटना उसी दिन हुई, जब हैदराबाद के चारमीनार के पास गुलजार हौज में एक इमारत में भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई, जिसमें छह बच्चे शामिल थे. दोनों हादसों ने प्रशासन और जनता के बीच अग्नि सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को फिर से रेखांकित किया है. सोलापुर हादसे की जांच शुरू हो गई है, और अधिकारी आग के सटीक कारणों का पता लगाने में जुटे हैं.

प्रशासन की प्रतिक्रिया
स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है. इस घटना ने औद्योगिक इकाइयों में अग्नि सुरक्षा मानकों की कमी पर सवाल उठाए हैं. अधिकारियों ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है.