Christmas

'इजरायली स्ट्राइक में हमारे सभी नेता सुरक्षित', कतर की राजधानी दोहा में IDF के एयरस्ट्राइक पर हमास का दावा

कतर की राजधानी दोहा में जोरदार धमाकों के बाद हड़कंप मच गया. इजराइल ने दावा किया कि हमला हमास के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाकर किया गया था. हालांकि, खबर है कि हमास की सीजफायर वार्ता टीम इस हमले में बच गई.

web
Kuldeep Sharma

मध्य पूर्व के तनाव के बीच कतर का दोहा सोमवार को अचानक धमाकों से दहल उठा. शहर के लेग्टिफिया इलाके में पेट्रोल पंप के पास कई विस्फोट हुए, जिससे काले धुएं के गुबार आसमान में फैल गए.

इजराइल ने इसे हमास नेताओं पर किया गया 'सटीक हमला' बताया, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों ने घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल देखा.

इजराइल का निशाना और हमास की प्रतिक्रिया

इजरायली अधिकारियों ने कहा कि यह हमला हमास के शीर्ष नेताओं पर किया गया था, जिनमें खलील अल-हैय्या भी शामिल हैं, जो गाजा से निर्वासित हमास प्रमुख और वार्ता टीम के वरिष्ठ सदस्य बताए जाते हैं.

वहीं दूसरी ओर, हमास से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सीजफायर वार्ता टीम इस हमले में सुरक्षित बच गई है. घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि विस्फोटों के बाद लेग्टिफिया पेट्रोल स्टेशन से घना काला धुआं उठने लगा और आसपास के आवासीय क्षेत्र में दहशत फैल गई. यह इलाका लंबे समय से कतर की अमीरी गार्ड द्वारा चौबीसों घंटे सुरक्षा घेरे में रखा जाता रहा है.

धमाकों के बाद अफरा-तफरी

हमले के बाद इलाके में एंबुलेंस और करीब 15 पुलिस व सरकारी गाड़ियां पहुंच गईं. पूरे क्षेत्र को घेरकर सुरक्षाबलों ने जांच शुरू कर दी. आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. कतर लंबे समय से हमास और इजराइल के बीच मध्यस्थता की भूमिका निभाता रहा है, ऐसे में यह हमला क्षेत्रीय हालात को और जटिल बना सकता है. धमाकों ने न केवल वार्ता प्रक्रिया को खतरे में डाल दिया है, बल्कि कतर की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.