क्या 'वोट चोरी' पर EC करेंगे INDIA गठबंधन के साथ बात? जयराम रमेश समेत 30 विपक्षी नेताओं की बुलाई मीटिंग

चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश और अन्य नेताओं को दोपहर 12 बजे निर्वाचन सदन में मीटिंग के लिए बुलाया है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि बैठक में अधिकतम 30 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी जाएगी और उनके नाम पहले से ईमेल पर भेजने होंगे.

Pinterest
Princy Sharma

Election Commission Of India: बिहार में मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) को लेकर मचे घमासान के बीच आज विपक्ष ने बड़ा मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस सहित INDIA गठबंधन के नेता आज दोपहर चुनाव आयोग (ECI) के अधिकारियों से मिलेंगे और 'वोट चोरी' और SIR प्रक्रिया पर चर्चा करेंगे.

चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश और अन्य नेताओं को दोपहर 12 बजे निर्वाचन सदन में मीटिंग के लिए बुलाया है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि बैठक में अधिकतम 30 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी जाएगी और उनके नाम पहले से ईमेल पर भेजने होंगे. यह मीटिंग सुकुमार हॉल में होगी.

इस बीच, राहुल गांधी की अगुवाई में आज सुबह 11:30 बजे संसद भवन के मकर द्वार से लेकर चुनाव आयोग तक विरोध मार्च निकाला जाएगा. यह मार्च करीब 1 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें विपक्षी सांसद पैदल चलकर ECI कार्यालय पहुंचेंगे. 

क्या है विवाद?

बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत चल रही मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया पर विपक्ष ने भारी गड़बड़ी और धांधली के आरोप लगाए हैं. राहुल गांधी ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 2024 लोकसभा चुनाव में 'वोट चोरी' के आरोप लगाए थे और अब चुनाव आयोग से डिजिटल वोटर लिस्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं.

ECI का जवाब

चुनाव आयोग ने विपक्ष को चिट्ठी भेजकर बताया कि उनके 10 अगस्त के पत्र के जवाब में ये मीटिंग बुलाई गई है. लेकिन मीटिंग का एजेंडा साफ नहीं किया गया है. आयोग ने बस यह कहा कि स्थान की कमी के चलते सिर्फ 30 लोग मीटिंग में शामिल हो सकते हैं.