दिल्ली-कोलकाता फ्लाइट में नशे में धुत यात्री ने काटा बवाल, लगाए 'हर हर महादेव' नारे और फिर क्रू के साथ की ऐसी हरकत

दिल्ली-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट में शराब के नशे में वकील यात्री ने धार्मिक नारे लगाए और क्रू से दुर्व्यवहार किया. एयरलाइन ने उसे ‘अनरूली पैसेंजर’ घोषित कर पुलिस को सौंपा. यात्री ने उल्टा क्रू पर उत्पीड़न का आरोप लगाया और बीयर की खरीद की रसीद दिखाई.

Social Media
Km Jaya

Indigo Flight Drunk Lawyer: दिल्ली से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट में सोमवार को एक यात्री ने हंगामा मचा दिया. जो पेशे से वकील बताया जा रहा है, वह शराब के नशे में धार्मिक नारे लगाने लगा. बताया गया कि फ्लाइट पार्किंग पर लगभग 30 मिनट तक रुकी रही थी, इसी दौरान यात्री ने 'हर-हर महादेव' और 'जय श्रीराम' के नारे लगाने शुरू कर दिए और अन्य यात्रियों से भी नारे लगाने का आह्वान किया.

एयरलाइन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक यात्री सीट नंबर 31D पर बैठा था और उसने नशे की हालत में केबिन क्रू से दुर्व्यवहार किया. इंडिगो ने बयान जारी कर कहा कि यात्री ने न केवल क्रू के साथ बहस की बल्कि अन्य यात्रियों को भी परेशान किया. एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि कंपनी का नियम है कि किसी भी प्रकार के अनुशासनहीन या अपमानजनक आचरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

आपत्तिजनक टिप्पणी से हुआ बवाल

इंडिगो ने अपने बयान में यह भी बताया कि यात्री अपने साथ शराब की बोतल लिए था, जिसे वह सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल की तरह कैरी कर रहा था. जब एक महिला क्रू सदस्य ने उससे सवाल किया तो उसने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. इसी के बाद स्थिति बिगड़ गई और यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

सुरक्षा अधिकारियों के हवाले

एयरलाइन ने बयान में कहा कि फ्लाइट में 1 सितंबर 2025 को हुए इस मामले में यात्री को ‘लापरवाह पैसेंजर’ घोषित किया गया और कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचने पर उसे सुरक्षा अधिकारियों के हवाले कर दिया गया. साथ ही संबंधित थाने में औपचारिक शिकायत भी दर्ज कराई गई है.

इंडिगो की तरफ से लगाए गए आरोप

कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मियों ने यात्री को हिरासत में लिया. पुलिस को सौंपी गई शिकायत में इंडिगो ने शराब के नशे में उत्पात मचाने और क्रू से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है.

यात्री वकील ने किया बचाव पलटवार 

हालांकि, यात्री वकील ने पलटवार करते हुए क्रू पर ही उत्पीड़न का आरोप लगाया. उसका कहना है कि वह सिर्फ बीयर की बोतल लेकर चल रहा था, जिसे उसने दिल्ली एयरपोर्ट से खरीदा था और उसने खरीद की रसीद भी पुलिस को दिखाई. उसका कहना है कि उसके साथ गलत व्यवहार किया गया. इस पूरे विवाद ने सोशल मीडिया पर भी चर्चा छेड़ दी है. जहां कई लोगों ने विमान में अनुशासन बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया, वहीं कुछ ने क्रू और यात्री दोनों की जिम्मेदारी तय करने की मांग की.