menu-icon
India Daily
share--v1

ड्रोन के जरिए भारत में नशा भेज रहा पाकिस्तान, पंजाब में पिछले 7 महीनों में 1250 करोड़ की हेरोइन जब्त

Drugs Smuggling: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के करीबी ने माना है कि भारत में ड्रग्स सप्लाई करने के लिए पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

auth-image
Sagar Bhardwaj
ड्रोन के जरिए भारत में नशा भेज रहा पाकिस्तान, पंजाब में पिछले 7 महीनों में 1250 करोड़ की हेरोइन जब्त

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर 2023 के पहले सात महीनों में पंजाब अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से गिराई गई 250 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की है. ड्रोन का उपयोग करके पाकिस्तान द्वारा गिराए गए नशीले पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1250 करोड़ रुपये से अधिक है. इस साल अब तक पंजाब में पाकिस्तान द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी की 90 से अधिक कोशिशें नाकाम की जा चुकी हैं.

पाकिस्तान से ड्रग तस्करी के 94 प्रयास नाकाम
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में नशीले पदार्थों तस्करी करने के 94 प्रयासों को विफल कर दिया गया है. मार्च, अप्रैल और जून के महीनों में पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी के अधिकतम प्रयास देखे गए हैं, इन महीनों में बीएसएफ द्वारा 17 प्रयासों को विफल किया गया. इस साल अब तक जनवरी में 14, फरवरी में 17, मार्च में 17, अप्रैल में 11, मई में 17, जून में 17 और जुलाई में 09 प्रयासों को विफल किया गया.

पाकिस्तान ने खुद किया कबूल
पाकिस्तान ने खुद कबूल किया है कि वह भारत में ड्रोन के जरिए ड्रग्स सल्पाई कर रहा है. खबर है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के करीबी ने माना है कि भारत में ड्रग्स सप्लाई करने के लिए पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सलाहकार मोहम्मद अहमद खान ने तस्करी का जिक्र किया है. उन्होंने कहा पाकिस्तान की ओर से भारत में ड्रग्स तस्करी की जा रही है, लेकिन एजेंसियां इसे रोकने के लिए काम कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में दिन दहाड़े कॉलेज छात्रा की हत्या से सनसनी, घटनास्थल से लोहे का रॉड बरामद