'मैं कोई मौलवी नहीं हूं...', चुनाव और राजनीति पर क्या बोले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर
Devkinandan Thakur Maharaj: देश की राजनीति पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने खुलकर अपनी बात रखी और कहा कि '2024 का वोट राम मंदिर बनवाने वालों को दूंगा. मैं कोई मौलवी तो हूं नहीं कि जो हज यात्रा के लिए काम करने वालों को वोट करूं. अगर कोई पार्टी यह कहे कि वह कृष्ण मंदिर बनवाएगी तो मैं 2029 में उस पार्टी को वोट दूंगा.'
Devkinandan Thakur Maharaj: प्रसिद्ध कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने देश की समस्याओं और राजनीति को लेकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि 'मैं किसी भी पार्टी के बारे में कोई बात नहीं करा रहां हूं. जिसने राम मंदिर बनवाया है और जो कृष्ण मंदिर बनवाएगा, मैं तो उसके बारे में बात कर रहा हूं. मैं कोई मौलवी तो हूं नहीं जो कहूं कि मेरा वोट सिर्फ उनको जाएगा. कौन हज यात्रा पर जाएगा. मेरा मानना है कि जिन्होंने कभी भी हनुमान, राम, कृष्ण, देवी की पूजा की है तो उनका कर्तव्य है कि वे बाहर आएं और राम मंदिर बनवाने वाले को वोट दें. यही राम मंदिर बनवाने का कर्ज उतारने का तरीका है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस या फिर कोई अन्य पार्टी कहती है कि वे कृष्ण मंदिर बनवाएंगे तो 2029 में मेरा वोट उन्हीं को जाएगा.'
न्यूज एजेंसी एनएनआई से बात करते हुए देवकी नंदन ठाकुर ने महंगाई के बढ़ने पर भी अपनी बात को रखा. उन्होंने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के बाद मनमोहन सिंह की सरकार आई तो महंगाई बढ़ी थी. इसके बाद नरेंद्र मोदी की सरकार तो महंगाई और बढ़ी. ये महंगाई ऐसे रुकने वाली नहीं है. सत्ता परिवर्तन होने से महंगाई कैसे रुकेगी. वैश्विक स्तर पर चीजों के रेट बढ़ते हैं तो महंगाई तो बढ़ेगी.