देवेंद्र फडणवीस दमदार वापसी के साथ तीसरी बार बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, शपथ ग्रहण में PM मोदी और शाह भी रहे मौजूद
महाराष्ट्र को आज उसका मुख्यमंत्री मिल गया. भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ली. इसी के साथ देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए. शपथ ग्रहण समारोह दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में हुआ, जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए.
Devendra Fadnavis Swearing In Ceremony: महाराष्ट्र को आज उसका मुख्यमंत्री मिल गया. भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ली. इसी के साथ देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए. शपथ ग्रहण समारोह दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में हुआ, जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए. प्रधानमंत्री मोदी समेत राजनीति, अर्थ जगत, बॉलीवुड और खेल जगत के तमाम दिग्गज देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे.
अन्य मंत्री कब लेंगे शपथ
यह पूछे जाने पर कि पार्टी के अन्य मंत्री कब शपथ लेंगे? बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, 'इस बात की पूरी संभावना है कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाई जाएगी, ताकि प्रशासनिक व्यवधान से बचा जा सके.'
तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बने फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बने हैं. इससे पहले वह 2014-19 तक महाराष्ट्र के सीएम रहे. इसके बाद 2019 के चुनाव के बाद बीजेपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना का गठबंधन टूटने पर फडणवीस ने अजित पवार के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई और दोबारा सीएम बने, हालांकि अजित पवार एनसीपी के विधायकों का समर्थन साबित करने में नाकाम रहे और यह सरकार 72 घंटों में गिर गई. इसके बाद शिवसेना में दरार होने पर बीजेपी, अजित गुट की एनसीपी और एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने महायुति के तहत सरकार बनाई जिसमें फडणवीस डिप्टी सीएम बने.