Year Ender 2025 IPL 2026

Delhi Road Accident: दिल्ली में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ऑडी ने मारी कार को टक्कर, 1 की मौत, जानें 12 घंटे में कैसे पकड़ा गया ड्राइवर

घटना की सूचना मिलते ही सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर FIR दर्ज की और एक विशेष टीम का गठन किया. पुलिस ने मामले की जांच के लिए करीब 60 किलोमीटर के इलाके में 50 से अधिक CCTV कैमरों के फुटेज की समीक्षा की.

Social Media
Mayank Tiwari

देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. इस दौरान ऑडी और अर्टिगा के बीच हुई टक्कर में 28 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर ही मामले को सुलझा लिया और ऑडी के लापता ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. ये घटना सुबह करीब 6:30 बजे रिंग रोड पर, भीकाजी कामा प्लेस में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के सामने हुई. वहीं, दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की पहचान हरियाणा के हिसार निवासी सुखजीत नंदा के रूप में हुई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धौला कुआं से साउथ एक्सटेंशन की ओर मारुति सुजुकी अर्टिगा चला रहा था, तभी उसकी कार को तेज रफ्तार सिल्वर ऑडी सेडान ने टक्कर मार दी. इधर, प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, ऑडी ने सड़क के डिवाइडर को पार किया और अर्टिगा से सीधी टक्कर हो गई. इस एक्सीडेंट के बाद ऑडी चालक कार का मलबा और एक गंभीर रूप से घायल शख्स को छोड़कर मौके से फरार हो गया. जबकि, पीड़ित सुखजीत नंदा को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जानिए क्या है पूरा मामला?

इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस स्टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस बीच पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है और ऑडी के ड्राइवर को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई है. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने करीब 60 किलोमीटर के इलाके में लगे 50 से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और दुर्घटनास्थल से लेकर शहर के अलग-अलग इलाकों में ऑडी की हरकतों का पता लगाया. जांच में पता चला कि ऑडी कार पश्चिम विहार के पुष्कर एन्क्लेव में रहने वाले 25 साल के पारस पठानिया के नाम पर रजिस्टर्ड थी.

आरोपी को चंद घंटो में पुलिस ने घर से धर-दबोचा

हालांकि, इस घटना का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस फौरन हरकत में आई. जिसके बाद 11 जनवरी की दोपहर तक पुलिस ने पारस पठानिया को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि पठानिया कनाडा से आकर अप्रैल 2024 से दिल्ली में रह रहा है. वह 2018 से दिल्ली में रह रहा था.