दिल्ली आतंकी हमले में NIA को बड़ी सफलता, पकड़ा गया उमर नबी के लिए i20 कार अरेंज करने वाला सहयोगी

केंद्रीय जांच एजेंसी NIA ने मुख्य हमलावर डॉ उमर नबी के एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. उसी ने उमर को वो हुडंई i20 मुहैया कराई थी, जिससे 10 नवंबर को शाम को करीब 7 बजे लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास धमाका किया गया था. 

@SumitHansd X account
Hemraj Singh Chauhan

दिल्ली के लाल किले के पास हुए आतंकी हमले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता मिली है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने मुख्य हमलावर डॉ उमर नबी के एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. उसी ने उमर को वो हुडंई i20 मुहैया कराई थी, जिससे 10 नवंबर को शाम को करीब 7 बजे लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास धमाका किया गया था. 

इस आतंकी हमले में 13 लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे. ये विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि इसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इसके साथ ही घटनास्थल पर कई क्षत-विक्षत शव और बिखरे हुआ मलबे की तस्वीरें बाद में आई थीं. इस हमले की जांच करने की जांच बाद में NIA को सौंप दी गई थी. एनआईए को इस मामले में रविवार को बड़ी सफलता मिली.