'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, 138 फ्लाइट्स रद्द; घर के बाहर निकलने से पहले देखें लिस्ट

Delhi IGI airport Flight Cancel:  भारत और पाक के तनाव के बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 138 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है. एयरस्पेस बंद होने की वजह से इन फ्लाइट्स को रद्द किया गया है.

Pinterest
Princy Sharma

Delhi IGI airport Flight Cancel:  भारत द्वारा PoK में आतंक के ठिकानों पर की गई बड़ी कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देश में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इस बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 138 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है. एयरस्पेस बंद होने की वजह से इन फ्लाइट्स को रद्द किया गया है.

9 मई को दिल्ली एयरपोर्ट से अब तक 138 फ्लाइट्स रद्द की गईं, जिसमें 4 इंटरनेशनल आगमन, 5 इंटरनेशनल प्रस्थान, 63 घरेलू आगमन और 66 घरेलू प्रस्थान की उड़ानें शामिल हैं. हालांकि, दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया है कि एयरपोर्ट पूरी तरह से चालू है, लेकिन कुछ उड़ानें सुरक्षा कारणों से रद्द करनी पड़ी हैं. 8 मई को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक भी 90 फ्लाइट्स कैंसिल की गई थीं. इसमें 46 घरेलू डिपार्चर, 33 घरेलू अराइवल, 5 इंटरनेशनल डिपार्चर और 6 इंटरनेशनल अराइवल शामिल हैं.

क्यों हो रही हैं फ्लाइट्स रद्द?

दरअसल, भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तानी कब्जे वाले इलाके में आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से जवाबी हमले की कोशिश की गई. पाकिस्तान ने जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, पठानकोट, लुधियाना, चंडीगढ़, जोधपुर, भुज जैसे शहरों पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया.

सुरक्षा कारणों से 21 एयरपोर्ट्स बंद

भारत सरकार ने 10 मई तक उत्तर और उत्तर-पश्चिमी भारत के 21 एयरपोर्ट्स को बंद रखने का आदेश दिया है. इनमें श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, धर्मशाला, जोधपुर, किशनगढ़, ग्वालियर, और राजकोट जैसे शहर शामिल हैं.

कई एयरलाइनों ने की फ्लाइट्स रद्द

स्पाइस जेट ने श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, कांडला, धर्मशाला और लेह के लिए फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं. इंडिगो ने 11 शहरों के लिए अपनी सभी उड़ानें 10 मई सुबह 5:29 बजे तक रोक दी हैं. एयर इंडिया, स्पाइस जेट, Akasa Air, एयर इंडिया एक्सप्रेस और अन्य एयरलाइंस ने भी अपनी फ्लाइट्स कैंसिल या रीशेड्यूल की हैं.