Weather IMD

15 अगस्त को आतिशी नहीं कैलाश गहलोत फहराएंगे तिरंगा, समझिए क्यों बदला गया नाम

Independence Day: दिल्ली के उपराज्यपाल ने मंत्री कैलाश गहलोत के नाम पर मंजूरी दे दी है ताकि वह 15 अगस्त के मौके पर तिरंगा फहरा सकें. इससे पहले, दिल्ली के सामान्य प्रशासन विभाग ने आतिशी के नाम पर मंजूरी देने से इनकार कर दिया था. इस विभाग ने नियमों का हवाला देते हुए कहा था कि जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल के नाम से आए उस आदेश को लागू नहीं किया जा सकता है.

Social Media
India Daily Live

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अब गृहमंत्री कैलाश गहलोत तिरंगा फहराएंगे. दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने एक चिट्ठी लिखकर कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल की राय है कि उनकी जगह पर मंत्री आतिशी तिरंगा फहराएं. हालांकि, सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे नामंजूर कर दिया था. अब दिल्ली के उपराज्यपाल ने कैलाश गहलोत को नामित किया है कि वह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले समारोह में तिरंगा फहराएं.

दिल्ली में हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छत्रसाल स्टेडियम में एक सरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री तिरंगा फहराते हैं और कार्यक्रम की अध्यक्षता भी करते हैं. इस बार सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने एक लेटर जारी करके कहा था कि सीएम चाहते हैं कि इस बार उनकी जगह पर आतिशी तिरंगा फहराएं.

शुरू हो गया था विवाद

गोपाल राय की चिट्ठी का जवाब देते हुए कहा था, 'स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे कार्यक्रम राष्ट्रीय इवेंट हैं और इनमें किसी तरह का बदलाव इनकी गरिमा को कम करेगा. मैं दिल्ली प्रीजन रूल्स 585, 588, 620 और 627 की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा. इन नियमों में साफ लिखा है कि इस तरह से संवाद जेल से बाहर नहीं भेजे जा सकते हैं. ऐसे में इस तरह के लिखित या मौखिक संवाद नियमों के खिलाफ हैं और ये कानूनी रूप से मान्य भी नहीं है इसलिए इनका पालन नहीं किया जा सकता है.'

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व डिप्टी सीएम और AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा था कि स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन अवसर पर भी टुच्ची राजनीति की जा रही है. खुद मंत्री आतिशी ने भी इस पर सख्त ऐतराज जताया था. अब उपराज्यपाल ने  आतिशी के बजाय कैलाश गहलोत के नाम को मंजूरी दी है.

अब जारी किए गए आदेश में कहा गया है, 'परंपरा के मुताबिक, दिल्ली पुलिस इस मौके पर होने वाली मार्च पास्ट परेड में हिस्सा लेती है. इसका पूरा फैसला दिल्ली पुलिस/ गृह विभाग करता है. माननीय उपराज्यपाल ने यह देखा है कि पुलिस से संबंधित मामले गृह विभाग के अंतर्गत आते हैं. ऐसे में उपराज्यपाल ने तिरंगा फहराने के लिए कैलाश गहलोत को नामित किया है.'