menu-icon
India Daily

Delhi CM Oath: 19 या 20 फरवरी को दिल्ली में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण, 15 विधायकों के नाम शॉर्टलिस्ट

र दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 फरवरी को होने की संभावना है. विधायक दल की बैठक 17 या 18 फरवरी को हो सकती है. इस मामले पर चर्चा के लिए पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य शीर्ष बीजेपी नेताओं के बीच बैठक होगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Delhi CM
Courtesy: Social Media

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत हुई है. नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं. पीएम मोदी आज अमेरिका दौरे से वापस लौट रहे हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 फरवरी को होने की संभावना है. विधायक दल की बैठक 17 या 18 फरवरी को हो सकती है. शुक्रवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली पहुंचने के बाद दिल्ली में सरकार गठन की तैयारियां तेज होने की संभावना है.

इस मामले पर चर्चा के लिए पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य शीर्ष बीजेपी नेताओं के बीच बैठक होगी. 48 विधायकों में से 15 नाम चुने गए और उनमें से नौ को मुख्यमंत्री, मंत्री और स्पीकर पद के लिए चुना जाएगा. विधानसभा चुनाव के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम के लिए अब बीजेपी आलाकमान के फैसले का इंतजार है. 

बीजेपी की बंपर जीत

दिल्ली में शनिवार को मतगणना के बाद भाजपा ने 70 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटें जीतकर 27 साल का लंबा इंतजार खत्म करते हुए सत्ता में वापसी की . एक दशक से दिल्ली पर शासन कर रही आम आदमी पार्टी 22 सीटें जीतने में सफल रही, जबकि पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत उसके प्रमुख नेताओं को हार का सामना करना पड़ा.

मुख्यमंत्री की रेस में ये चेहरे

दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवारों की सूची में प्रवेश वर्मा सबसे आगे हैं, जिन्होंने नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल को हराकर एक बड़ा उलटफेर किया है. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके वरिष्ठ भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता, ब्राह्मण चेहरा सतीश उपाध्याय, जो पहले राज्य अध्यक्ष रह चुके हैं, दिल्ली भाजपा के महासचिव आशीष सूद, जिनके केंद्रीय नेताओं से करीबी संबंध हैं और वैश्य समुदाय से आरएसएस के मजबूत हाथ जितेंद्र महाजन भी अन्य दावेदार हैं.