menu-icon
India Daily

दिल्ली कार धमाके में मारा गया डॉक्टर उमर, लाल किले ब्लास्ट का था मास्टरमाइंड!

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके में पुलवामा का डॉक्टर उमर उन नबी की मौत हो गई. जिसे मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Umar Un Nabi India daily
Courtesy: x

नई दिल्ली: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए भीषण कार धमाके में पुलवामा निवासी डॉक्टर उमर उन नबी मारा गया. सूत्रों ने ये जानकारी दी. बताया जा रहा है कि वह ही इस साजिश का मास्टरमाइंड था. इस धमाके में 13 लोगों की मौत हुई और 21 घायल हुए थे. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की जांच में सामने आया है कि उमर उस हुंडई i20 कार को चला रहा था जिसमें विस्फोट हुआ.

पुलिस ने बताया कि इस कार का संबंध जम्मू-कश्मीर के एक नेटवर्क से जुड़ा था जो हाल ही में हरियाणा के फरीदाबाद में पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल से संबंधित है. इसी मॉड्यूल के दो डॉक्टर साथियों, मुजम्मिल शकील और आदिल अहमद, को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. शुरुआती जांच में पता चला है कि उमर ने अपने साथियों की गिरफ्तारी के बाद इस धमाके को अंजाम दिया.

किसके नाम पर थी कार?

जांच के अनुसार, कार की ट्रेल ने पुलिस को पुलवामा के उमर तक पहुंचाया. यह हुंडई i20 पहले सलमान नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जिसने इसे देवेंद्र को बेचा. देवेंद्र ने इसे तारिक को बेचा और फिर तारिक से यह उमर के पास पहुंची. जब पुलिस तारिक की तलाश कर रही थी, तब पता चला कि धमाके के समय कार उमर के पास थी. जांच में यह भी पता चला कि उमर वही व्यक्ति था जो कार चला रहा था और संभवतः उसी की मौत धमाके में हो गई.

कहां-कहां दिखी कार का लोकेशन?

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह 8:04 बजे यह सफेद i20 कार बदरपुर टोल से दिल्ली में दाखिल हुई. 8:20 बजे यह ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक पेट्रोल पंप पर दिखाई दी. फिर यह दोपहर 3:19 बजे लाल किले के पास पार्किंग क्षेत्र में दाखिल हुई और करीब तीन घंटे तक वहीं खड़ी रही. शाम 6:22 बजे कार पार्किंग से निकली और दरियागंज की ओर बढ़ी. मात्र 30 मिनट बाद शाम 6:52 बजे इसमें तेज धमाका हुआ जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई.

फोरेंसिक जांच में क्या आया सामने?

फोरेंसिक जांच में सामने आया है कि धमाके की तीव्रता बेहद अधिक थी, जिससे यह संकेत मिलता है कि इसमें अमोनिया जेल जैसे उच्च क्षमता वाले विस्फोटक का प्रयोग हुआ. पुलिस ने दरियागंज, कश्मीरी गेट और शाही मस्जिद इलाके के सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. फुटेज में कार की हर मूवमेंट दर्ज हुई है.

पुलिस ने क्या लिया एक्शन?

पुलिस ने कार की खरीद फरोख्त का पता फरीदाबाद के सेक्टर 37 स्थित ‘रॉयल कार जोन’ डीलरशिप से लगाया है. वहां का फोन बंद मिला और अब मालिक तथा कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. दिल्ली पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों ने अब तक 13 संदिग्धों की पहचान की है. वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आमिर नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जो विस्फोट से पहले दिल्ली में मौजूद था.