दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हंगामा, पायलट पर यात्री से मारपीट का आरोप, 7 साल की बेटी सदमे में

दिल्ली एयरपोर्ट पर एक यात्री ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यात्री का दावा है कि उसके साथ बेटी के सामने मारपीट हुई. घटना के बाद एयरलाइन ने पायलट को ड्यूटी से हटा दिया है.

Social Media
Babli Rautela

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिनल वन पर उस समय हंगामा मच गया जब एक यात्री ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट पर मारपीट का आरोप लगाया. पीड़ित यात्री अंकित दीवान का कहना है कि सिक्योरिटी चेक के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और तस्वीरों के बाद मामला तेजी से चर्चा में आ गया.

पीड़ित यात्री के अनुसार वह अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहा था. उनके साथ चार महीने का बच्चा स्ट्रोलर में था. सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें स्टाफ वाली लाइन से जाने को कहा. इसी दौरान लाइन को लेकर विवाद हुआ. यात्री का आरोप है कि पायलट कैप्टन वीरेंद्र ने उनके साथ बदसलूकी की और फिर उन पर हमला कर दिया. इस हमले में उन्हें चोट आई और खून निकल आया.

बेटी के सामने हुई मारपीट

अंकित दीवान का कहना है कि इस पूरी घटना का सबसे गहरा असर उनकी सात साल की बेटी पर पड़ा है. बच्ची ने अपने पिता को बेरहमी से पिटते हुए देखा. इसके बाद से वह डरी हुई है और सदमे में है. यात्री का कहना है कि इस घटना ने उनकी पूरी छुट्टी बर्बाद कर दी और परिवार मानसिक तनाव से गुजर रहा है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस का बयान

मामले के तूल पकड़ने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आधिकारिक बयान जारी किया. एयरलाइन ने घटना पर खेद जताते हुए कहा कि आरोपी कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से सभी आधिकारिक जिम्मेदारियों से हटा दिया गया है. कंपनी के अनुसार संबंधित पायलट उस समय किसी अन्य एयरलाइन की फ्लाइट से यात्री के रूप में यात्रा कर रहा था. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने साफ किया है कि इस तरह के व्यवहार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जांच पूरी होने के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. एयरलाइन ने कहा कि उसके कर्मचारियों से हर समय पेशेवर और जिम्मेदार आचरण की अपेक्षा की जाती है. फिलहाल यह मामला यात्रियों की सुरक्षा और एयरपोर्ट पर व्यवहार को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.