Bigg Boss 19 IND Vs SA

Cuttack Violence: दुर्गा पूजा हिंसा के बाद कटक में बढ़ा तनाव, VHP ने किया 12 घंटे के बंद का आह्वान

Cuttack Violence: दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान कटक में हिंसक झड़प हुई, जिसके बाद रविवार काफी ज्यादा तनाव बढ़ गया. इसके बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने 6 अक्टूबर को शहर में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है.

X (Twitter)
Shilpa Srivastava

Cuttack Violence: दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान कटक में हिंसक झड़प हुई, जिसके बाद रविवार काफी ज्यादा तनाव बढ़ गया. इसके बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने 6 अक्टूबर को शहर में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. बता दें कि शनिवार रात 1:30 से 2 बजे के बीच अचानक हिंसा भड़क गई. यह हिंसा दरगाहबाजार इलाके में हाथी पोखरी के पास हुई. इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने विसर्जन के दौरान तेज आवाज में बज रहे म्यूजिक को लेकर आपत्ति जताई. 

यह विवाद तब ज्यादा बढ़ गया, जब लोगों ने छतों से पत्थर और कांच की बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं. इस दौरान कटक के डीसीपी खिलाड़ी ऋषिकेश ज्ञानदेव समेत कई लोग घायल हो गए. 

पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज: 

स्थिति ज्यादा बिगड़ गई और इस पर कंट्रोल पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान कई वाहन और स्टॉल क्षतिग्रस्त हो गए. दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों द्वारा तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. इस विरोध प्रदर्शन के चलते विसर्जन करीब 3 घंटे तक रुका रहा. इसके बाद भारी पुलिस बल का तैनात किया गया. बता दें कि रविवार सुबह 9:30 बजे तक सभी बची हुई मूर्तियों का विसर्जन कर दिया गया.

इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अधिकारी सीसीटीवी फुटेज, ड्रोन फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों का इस्तेमाल कर इस घटना में शामिल लोगों की पहचानने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे उन पर कार्रवाई की जा सके. 

असामाजिक तत्व जिम्मेदार: BJD

सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) ने हिंसा के लिए सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे असामाजिक तत्वों को जिम्मेदार ठहराया. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटना की निंदा की, जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं और आगे की अशांति को रोकने के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.