Virat Kohli Sports News Yuvraj Singh T20 World Cup 2024 Tech News Credit Card Karnataka

फटती जमीन, गिरते पेड़..., दिल दहला देंगी जम्मू-कश्मीर के रामबन से आ रही तबाही की तस्वीरें

जम्मू-कश्मीर के रामबन से जो तस्वीरें सामने आई हैं वो परेशान करने वाली हैं. जोशीमठ की तरह शहर की जमीन धंस रही है घरों में दरारें पड़ गई हैं.

India Daily Live
LIVETV

जम्मू-कश्मीर के रामबन में जमीन धंसने से करीब 50 से अधिक घरों में दरार आ गए हैं. बिजली टावर, रिसीविंग स्टेशन और एक मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है. रामबन और रामवन के बीच सड़क टूट गई है. लोग दहशत में हैं और घरों से दूर रहने पर मजबूर है. 

पेरनोट गांव में अचानक जमीन धंसने के बाद गुरुवार की शाम घरों में दरारें आने लगीं और गूल और रामबन के बीच सड़क संपर्क टूट गया, जिससे कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा. अधिकारियों ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है. रामबन के उपायुक्त बसीर-उल-हक चौधरी ने जिला मुख्यालय से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर पेरनोट गांव का दौरा किया और प्रभावित परिवारों को सहायता एवं बिजली सहित आवश्यक सेवाओं की बहाली का आश्वासन दिया.

जोशीमठ न बन जाए रामबन

पिछले कुछ सालों में देश की कई जगहों पर जमीन धंसी हैं. खासकर के पर्वतीय राज्यों में घरों में दरार एक बड़ी समस्या बन गई है. उत्तराखंड के जोशीमठ पूरी तरह से तबाह हो चुका है. शहर के सभी घरों में दरारें आ गई हैं. अब जम्‍मू-कश्‍मीर के रामबन में भी इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं. इस आपदा ने पहाड़ी क्षेत्रों में रह रहे लोगों के मन में डर बैठा दिया है.