उपराष्ट्रपति का चुनाव जीते सीपी राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से दिया इस्तीफा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपनी जिम्मेदारियों के अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल का चार्ज संभालने की भी जिम्मेदारी दी है.

x
Sagar Bhardwaj

उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने वाले सीपी राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपनी जिम्मेदारियों के अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल का चार्ज संभालने की भी जिम्मेदारी दी है.

बता दें कि एनडीए की ओर से उम्मीदवार बनाए गए राधाकृष्णन (67) ने मंगलवार को विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराकर उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीता था. 

21 जुलाई को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफा देने के बाद यह पद खाली हो गया था और इस पर चुनाव कराना जरूरी हो गया था.

मामले के जानकार एक शख्स ने बताया कि सीपी राधाकृष्णन के  उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने और महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रपति मुर्मू ने आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.

15 वे उपराष्ट्रपति बनेंगे सीपी राधाकृष्णन

बता दें कि सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए. उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में राधाकृष्णन को 452 वोट मिले और जबकि विपक्षी उम्मीदवार और सुप्रीम कोर के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले.  इस चुनाव में 781 में से 767 सांसदों ने वोट डाला जिसमें से 752 बैलट्स वैध और 15 अवैध पाए गए 

इस चुनाव में मजे की बात यह रही कि एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन को उम्मीद से 14 वोट ज्यादा मिले, यानी विपक्ष अपने सांसदों को क्रॉस वोटिंग करने से नहीं रोक पाया.

शुक्रवार को शपथ लेंगे राधाकृष्णन

अधिकारियों के मुताबिक, राधाकृष्णन शुक्रवार को उपराष्ट्रपति पद की शपथ ले सकते हैं.