India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को धमकी देने वाला एक पोस्ट सामने आया, जिसमें पहलगाम हमले का बदला लेने की बात कही गई.
बता दें कि बिश्नोई ग्रुप ने लिखा था, ''अगर हाथ मिलाओगे तो गले लगाएंगे, आंख दिखाओगे तो आंख निकाल लेंगे... पाकिस्तान में घुसकर ईंट का जवाब पत्थर से देंगे.'' साथ ही उन्होंने आतंकी हाफिज सईद की तस्वीर पर क्रॉस का निशान बनाकर संदेश और भी तीखा कर दिया.
शहजाद भट्टी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
वहीं इस पोस्ट के कुछ दिन बाद ही पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने एक धमाकेदार वीडियो जारी कर लॉरेंस बिश्नोई को सीधी धमकी दे डाली. भट्टी ने कहा, ''अब कोई दोस्ती नहीं, देश पहले है. मजबूर मत करो कि मैं वो ऑडियो-वीडियो पब्लिक कर दूं जिससे तुम्हारी सरकार भी तुम्हें जवाबदेह ठहरा दे.''
"सब दोस्ती खत्म है... तुम लोग कौन से अच्छे काम करते हो? मुसलमान बाबा सिद्दीकी को मुसलमान के ही हाथों से मरवा दिया. सिद्धू मूसेवाला जो तुमने मारा, उसके साथ तुम्हारा एक प्रतिशत भी कोई विवाद नहीं था. पैसे लेकर उसे मार दिया...," शहजाद भट्टी (2/n)#ShahzadBhatti pic.twitter.com/YaUKC2upaJ
— Ishani K (@IshaniKrishnaa) May 3, 2025
मुसेवाला और सादिकी हत्याकांड को लेकर खुलासे की धमकी
शहजाद भट्टी ने अपने वीडियो में दावा किया कि उसके पास सिद्धू मुसेवाला मर्डर केस से जुड़े तमाम सबूत हैं, ''किसने मर्डर करवाया, किसने हथियार दिए, कहां से आए पैसे... सारा रिकॉर्ड मेरे पास है. जरूरत पड़ी तो सब बाहर आएगा.'' वहीं उसने NCP नेता बाबा सादिक़ी की हत्या पर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि ''तुम सब जानते हो कि जीशान अख्तर इसमें शामिल है और किसके पास है ये भी सबको पता है.''
'मैं आज भी बड़ा हूं' - भट्टी का तीखा बयान
भट्टी ने लॉरेंस पर तंज कसते हुए आगे कहा, ''जब तुझसे मेरा रिश्ता था, तब भी मैं बड़ा था और आज भी हूं. मैं तेरे जैसे झूठी पोस्ट डालकर डॉन नहीं बनता.'' बताते चले कि भट्टी लगातार अपने वीडियो में लॉरेंस को धमकी देते हुए नजर आ रहा है और यह दावा भी कर रहा है कि यदि देश पर बात आई, तो वह सब कुछ उजागर कर देगा.