menu-icon
India Daily
share--v1

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, 56 नाम शामिल

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 56 नामों को शामिल किया गया है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, 56 नाम शामिल

 Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 56 नामों को शामिल किया गया है.

WhatsApp Image 2023-10-31 at 7.42.46 PM

WhatsApp Image 2023-10-31 at 7.42.47 PM
 

56 नामों के तुरंत बाद कांग्रेस ने 5वीं लिस्ट जारी की है, जिसमें 5 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. 

 

CONGRESS-8
 

राजस्थान में 25 नवंबर को होना है चुनाव

बता दें कि राजस्थान में 25 नंवबर 2023 को विधानसभा का चुनाव है  और इसके परिणाम 3 दिसंबर 2023 को जारी होंगे. इससे पहले आज कांग्रेस ने पार्टी के बचे हुए उम्मीदवारों के नामों पर फैसला लेने के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की थी.

कांग्रेस संसदीय दल की मुखिया सोनिया गांधी, पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पार्टी के कई बड़े नेता इस बैठक में शामिल हुए थे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य पार्टी के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया था.

अब तक कांग्रेस ने की 95 नामों की घोषणा


इसी के साथ कांग्रेस पार्टी ने अब तक  राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 95 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

क्या इस बार इतिहास बदलेगी कांग्रेस


राजस्थान में लंबे समय से पांच साल बाद सत्ता परिवर्तन का इतिहास रहा है, लेकिन इस बार कांग्रेस को इस ट्रेंड के बदलने की आस है. कांग्रेस को उम्मीद है कि वह इस बार सत्ता में वापस आने में कामयाब रहेगी.

पिछले एक-डेढ़ सालों में सीएम अशोक गहलोत ने राज्य में कई जनकल्याणकारी योजनाओं का ऐलान किया है. पार्टी के नेताओं का मानना है कि जनता सीएम गहलोत के काम से खुश है. राजस्थान के अलावा अगले महीने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में भी विधानसभा चुनाव होने हैं.

यह भी पढ़ें: अखिलेश और आजम के विरोधियों को मंत्रीमंडल में जगह देगी योगी सरकार? इन नेताओं को मंत्री बनाने की चर्चा तेज