कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर खड़गे ने BJP पर साधा निशाना, बोले– कांग्रेस ने कभी मूल्यों से नहीं किया समझौता
कांग्रेस पार्टी का 140वां स्थापना दिवस दिल्ली में मनाया गया. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार और RSS-BJP पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भले ही आज कांग्रेस सत्ता में कम हो, लेकिन उसने कभी संविधान, धर्मनिरपेक्षता और गरीबों के अधिकारों से समझौता नहीं किया है.
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने अपना 140वां स्थापना दिवस दिल्ली में मनाया. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार और RSS-BJP पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भले ही आज कांग्रेस सत्ता में कम हो, लेकिन उसने कभी संविधान, धर्मनिरपेक्षता और गरीबों के अधिकारों से समझौता नहीं किया है.
दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि जो लोग यह कहते हैं कि कांग्रेस खत्म हो गई है, उन्हें यह समझना चाहिए कि कांग्रेस की सत्ता कम हो सकती है, लेकिन उसकी सोच और सिद्धांत आज भी मजबूत हैं. उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस ने कभी सत्ता पाने के लिए सौदेबाजी नहीं की और न ही अपने मूल्यों से पीछे हटी.
कांग्रेस ने नहीं की कभी नफरत की राजनीति
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के स्थापना दिवस पर लोगों को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कभी धर्म के नाम पर वोट मांगा और न ही मंदिर-मस्जिद के नाम पर समाज में नफरत फैलाने का काम किया. उन्होंने BJP पर आरोप लगाया कि कांग्रेस समाज को जोड़ने का काम करती है, जबकि BJP समाज को बांटने की राजनीति करती है.
उनका कहना था कि कांग्रेस ने हमेशा धर्म को निजी आस्था तक सीमित रखा, लेकिन आज कुछ लोग धर्म को राजनीति का हथियार बना रहे हैं. खड़गे ने इस दौरान भाजपा पर आरोप लगाया कि BJP के पास सत्ता तो है, लेकिन सच्चाई नहीं है. इसी कारण कभी आंकड़े छिपाए जाते हैं, कभी जनगणना टाली जाती है और कभी संविधान बदलने जैसी बातें सामने आती हैं.
मोदी सरकार पर लगाया संस्थानों को कमजोर करने का आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने कांग्रेस द्वारा बनाए गए कई संस्थानों को कमजोर किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश की राष्ट्रीय संपदा, जल, जंगल और जमीन भी खतरे में हैं.
खड़गे ने RSS और BJP के नेताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने कभी संविधान, तिरंगे, अशोक चक्र और वंदे मातरम को पूरी तरह स्वीकार नहीं किया. उनका कहना था कि इन संगठनों का स्वतंत्रता आंदोलन से कोई गहरा संबंध नहीं रहा और आज ये जनता के अधिकारों को कमजोर करने का काम कर रहे हैं.
UPA सरकार के काम गिनाए
खड़गे ने यूपीए सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व और डॉ. मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए कई ऐतिहासिक कानून बनाए गए. इनमें सूचना का अधिकार (RTI), शिक्षा का अधिकार (RTE), मनरेगा, खाद्य सुरक्षा कानून, वन अधिकार कानून और भूमि अधिग्रहण कानून जैसे अहम कदम शामिल हैं, जिनसे आम जनता को अधिकार मिले.
वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी
इस कार्यक्रम में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. सभी ने इंदिरा भवन में ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लिया.
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया मंच X पर पार्टी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं भी दीं. पार्टी ने कहा कि कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए संघर्ष किया और आज भी नफरत, अन्याय और उत्पीड़न के खिलाफ मजबूती से खड़ी है.