वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश कलमाड़ी का पुणे में 81 वर्ष की उम्र में निधन, राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुरेश कलमाड़ी का 81 वर्ष की उम्र में पुणे में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके निधन से राजनीतिक और खेल जगत में शोक की लहर फैल गई है.

social media
Kuldeep Sharma

नई दिल्ली: पुणे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश कलमाड़ी का मंगलवार तड़के 3:30 बजे लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. कलमाड़ी पूर्व सांसद, रेल राज्य मंत्री और भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके थे. उनके निधन की पुष्टि परिवार और उनके कार्यालय की ओर से की गई. राजनीतिक और खेल जगत में उनके योगदान को याद करते हुए कई नेताओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.

पारिवारिक और निजी जीवन

सुरेश कलमाड़ी के परिवार में उनकी पत्नी, एक विवाहित पुत्र, दो विवाहित पुत्रियां, बहू, दामाद और पोते-पोतियां हैं. लंबे समय से बीमार चल रहे कलमाड़ी का निधन उनके परिवार और समर्थकों के लिए गहरा सदमा है. परिवार ने उनके अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और राजनीतिक, सामाजिक तथा खेल जगत के कई लोग उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पुणे आएंगे.

अंतिम संस्कार का विवरण

कलमाड़ी का पार्थिव शरीर दोपहर 2 बजे तक उनके आवास कलमाड़ी हाउस, एरंडवाने, पुणे में रखा जाएगा. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार नवी पेठ स्थित वैकुंठ श्मशानभूमि में दोपहर 3:30 बजे किया जाएगा. इस अवसर पर परिवार के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और स्थानीय नागरिक शामिल होंगे.

राजनीतिक जीवन और योगदान

सुरेश कलमाड़ी लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे और पुणे से सांसद भी रह चुके हैं. उन्होंने रेल राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया और विभिन्न सार्वजनिक नीतियों के निर्माण में योगदान दिया. उनके कार्यकाल में उन्होंने शिक्षा, खेल और सामाजिक विकास के क्षेत्र में कई पहलें की. पार्टी और जनता के बीच उनका व्यक्तित्व लोकप्रिय और सम्मानित रहा.

खेल जगत में योगदान

कलमाड़ी भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के हित में कई योजनाओं को लागू किया. उनके नेतृत्व में भारतीय खेल संघ ने कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सफलता प्राप्त की. खेल जगत में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे.

राजनीतिक और सामाजिक शोक

सुरेश कलमाड़ी के निधन से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है. कांग्रेस नेता, सांसद और खेल समुदाय के सदस्यों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. उनके योगदान को याद करते हुए कहा गया कि उनका कार्य और आदर्श आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक रहेगा. उनके निधन से पुणे और देश की राजनीति तथा खेल जगत में एक खालीपन उत्पन्न हुआ है.