'राहुल-प्रिंयंका को किनारे हो जाना चाहिए', अहमद पटेल के बेटे ने गांधी परिवार पर फोड़ा बिहार में हार का ठीकरा

कांग्रेस नेता फैसल पटेल ने बिहार चुनावों में पार्टी की करारी हार के लिए राहुल और प्रियंका गांधी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि गांधी परिवार नाकाबिल है और नेतृत्व छोड़ देना चाहिए. उन्होंने BJP की कार्यशैली की प्रशंसा की और पार्टी बदलने के संकेत भी दिए.

Social Media
Kanhaiya Kumar Jha

नई दिल्ली: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के सबसे भरोसेमंद सहयोगी रहे स्वर्गीय अहमद पटेल के बेटे और नेता फैसल पटेल ने हाल ही में बिहार चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर खुलकर गांधी परिवार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की नेतृत्व क्षमता बेहद कमजोर है और पार्टी अब ऐसे लोगों के हाथों में फंस चुकी है, जो विपक्ष की भूमिका को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

फैसल का कहना है कि गांधी परिवार नाकाबिल है और उन्हें शीर्ष नेतृत्व हट जाना चाहिए. पार्टी को शशि थरूर जैसे काबिल नेताओं के हाथों में देना चाहिए, जिनकी क्षमता गांधी वंशजों से कई गुना ज्यादा है.

बिहार में कांग्रेस का ऐतिहासिक खराब प्रदर्शन

हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस केवल छह सीटें जीत पाई, जो अब तक का उसका सबसे कमजोर प्रदर्शन है. राहुल गांधी ने भी परिणामों को हैरान करने वाला बताते हुए चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे.

हालांकि फैसल पटेल का तर्क है कि हार का कारण चुनाव नहीं, बल्कि पार्टी का खोखला नेतृत्व है. उन्होंने कहा कि वर्कर्स जमीन पर मेहनत कर रहे थे, लेकिन दिल्ली की टॉप लीडरशिप वास्तविक मुद्दों को समझने में नाकाम रही.

फैसल पटेल BJP जॉइन करने के संकेत भी दे चुके हैं

फैसल ने बीते महीनों में कई बार यह साफ किया है कि वे PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह से संपर्क में हैं और BJP चुन सकते हैं. उनका बयान था कि BJP में शानदार वर्क कल्चर है, मेहनती लोग नेतृत्व कर रहे हैं. मोदी, शाह और जयशंकर देश के लिए बेहतरीन काम कर रहे हैं. उनका यह बयान कांग्रेस हाईकमान के लिए सीधे तौर पर चुनौती मानी जा रही है.

राहुल गांधी के सलाहकारों पर गंभीर आरोप

एक पुरानी बातचीत में फैसल पटेल ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी आउट-ऑफ-कंट्रोल सलाहकारों से घिरे हुए हैं. ये लोग पार्टी के अनुभवी नेताओं को दूर कर रहे हैं और ग्रुप कल्चर बनाकर फैसले थोप रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस दूरदर्शिता की कमी ने कांग्रेस को लगातार कमजोर किया है.

कांग्रेस के भीतर से उठ रही आलोचना की आवाजें

फैसल पटेल अकेले नहीं हैं, जिसने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाए हो, बल्कि सीनियर नेता राशिद अल्वी ने भी स्वीकार किया कि बिहार में कांग्रेस BJP की कड़ी मेहनत का मुकाबला नहीं कर सकती. उन्होंने राहुल गांधी की दूर होती कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा था कि प्रियंका गांधी को कमान संभालनी चाहिए.