पहाड़ों पर बर्फ की वापसी! दिल्ली-यूपी-बिहार में कड़ाके की ठंड, राजस्थान-छत्तीसगढ़ में भी शीतलहर; जानें IMD का ताजा अपडेट

पहाड़ी इलाकों में इस साल दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 की शुरुआत में बर्फबारी लगभग नहीं हुई, जिससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सूखे बने रहे. स्काईमेट और IMD के अनुसार पश्चिमी हिमालय में दिसंबर में बारिश-बर्फ सामान्य से 90% से ज्यादा कम रही, खासकर उत्तराखंड में जहां बर्फबारी न के बराबर थी.

pinterest
Antima Pal

नई दिल्ली: उत्तर भारत में सर्दी अब अपना असली रंग दिखा रही है. पहाड़ी इलाकों में इस साल दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 की शुरुआत में बर्फबारी लगभग नहीं हुई, जिससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सूखे बने रहे. स्काईमेट और IMD के अनुसार पश्चिमी हिमालय में दिसंबर में बारिश-बर्फ सामान्य से 90% से ज्यादा कम रही, खासकर उत्तराखंड में जहां बर्फबारी न के बराबर थी. लेकिन अब राहत की खबर है 16 जनवरी 2026 से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जो पहाड़ों पर बर्फ और मैदानों में बारिश लाएगा.

दिल्ली-यूपी-बिहार में कड़ाके की ठंड

IMD के मुताबिक 16 जनवरी से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है. यह सिस्टम 16 से 20 जनवरी तक असर दिखाएगा, जिससे श्रीनगर, गुलमर्ग, मनाली, शिमला, कुफरी, औली और चोपता जैसे हिल स्टेशनों पर बर्फ लौट सकती है. इससे पर्यटन और जल संसाधनों को फायदा होगा, लेकिन ऊंचाई पर सड़कें बंद होने और एवलांच का खतरा भी बढ़ सकता है.

राजस्थान-छत्तीसगढ़ में भी शीतलहर

कश्मीर में अभी 'चिल्ला-ए-कलां' का दौर चल रहा है, जहां तापमान -5 से -6 डिग्री तक पहुंच रहा है. मैदानी इलाकों में ठंड का कहर जारी है. दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में शीतलहर और घना कोहरा छाया हुआ है. IMD ने 15-16 जनवरी तक इन राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है, जो 2 दिनों तक रहेगा. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4-5 डिग्री के आसपास है, जबकि यूपी-बिहार में कई जगहों पर 3-6 डिग्री तक गिरा. घना कोहरा सुबह के समय विजिबिलिटी को 50 मीटर से कम कर देता है, जिससे ट्रेन, फ्लाइट और हाईवे ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है.

अगले 5 दिनों तक भारत और बिहार में होगा घना कोहरा 

राजस्थान में जयपुर, जोधपुर जैसे शहरों में पाला पड़ रहा है, जबकि छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर में शीतलहर से जनजीवन प्रभावित है. IMD का कहना है कि अगले 5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में घना से बहुत घना कोहरा रहेगा. हालांकि 18 जनवरी से न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे सुधार होगा और ठंड कम हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब-हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी संभव है.