'जब तक पुलिस नहीं पहुंचती...', दार्जिलिंग भूस्खलन पर सीएम ममता बनर्जी ने जताया दुख, पर्यटकों को दी ये सलाह
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस त्रासदी पर गहरा दुख जताते हुए फंसे हुए लोगों से सुरक्षा बरतने की अपील की है. सीएम ने कहा कि पुलिस की मदद पहुंचने तक जो लोग जहां हैं वहीं ठहरे रहें.
Darjeeling Landslide: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हाई भयानक बाढ़ और भूस्खलन में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. भूस्खलन के बाद पर्यटन स्थल पर सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं. मुख्य सड़कों से संपर्क कट गया है. पड़ोसी सिक्किम जाने वाला रास्ता भी बंद हो गया है.
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस त्रासदी पर गहरा दुख जताते हुए फंसे हुए लोगों से सुरक्षा बरतने की अपील की है. सीएम ने कहा कि पुलिस की मदद पहुंचने तक जो लोग जहां हैं वहीं ठहरे रहें.
सीएम ने ट्वीट कर कहा, 'पिछली रात कुछ घंटों की तेज बारिश और बाहरी नदियों से राज्य में घुसे पानी से नॉर्थ और साउथ बंगाल के कुछ इलाकों में बाढ़ आ गई. मैं इस बात से बेहद चिंतत हूं.'
पीड़ितों के प्रति व्यक्त की संवेदना
सीएम बनर्जी ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कीं. उन्होंने कहा कि इस हादसे में मारे गए भाईयों और बहनों की खबर से मैं अत्यंत दुखी हूं. मृतकों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं, पीड़ित परिवारों की हर संभव और तत्काल मदद की जाएगी. सीएम ने अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, माटीगाड़ा और जलपाईगुड़ी सहित अन्य क्षेत्रों में हुए नुकसान के बारे में भी बताया.
ममता बनर्जी ने कहा कि पर्यटकों को सलाह दी गई है कि जब तक पुलिस उन्हें सुरक्षित बाहर नहीं निकाल लेती तब तक वे वहीं रहें. उन्होंने आगे कहा, 'बचाव का खर्च हमारा है और पर्यटकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.'
हेल्पलाइन नंबर जारी
लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर +91 33 2214 3526 और +91 33 2253 5185 पर संपर्क कर सकते हैं। टोल-फ्री नंबर +91 86979 81070 और 1070 नंबर जारी किए गए हैं.