'मैं मेसी से तहे दिल से माफी मांगती हूं...', सॉल्ट लेक स्टेडियम में फैंस के हंगामे से CM ममता बनर्जी दुखी

लियोनल मेसी के स्वागत कार्यक्रम के दौरान सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई अफरा-तफरी और बदइंतजामी से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी दुखी और हैरान हैं. हजारों फैंस मेसी का दीदार करने पहुंचे थे, लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई. गेट टूट गए, लोग एक-दूसरे पर चढ़ गए और कई जगह भगदड़ मच गई.

x
Antima Pal

कोलकाता: कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनल मेसी के स्वागत कार्यक्रम के दौरान हुई अफरा-तफरी और बदइंतजामी से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी दुखी और हैरान हैं. हजारों फैंस मेसी का दीदार करने पहुंचे थे, लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई. गेट टूट गए, लोग एक-दूसरे पर चढ़ गए और कई जगह भगदड़ मच गई. इस घटना के बाद ममता बनर्जी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके गहरा अफसोस जताया और सभी से माफी मांगी.

शनिवार को ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा- 'आज सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई बदइंतजामी देखकर मैं बहुत दुखी और स्तब्ध हूं. मैं खुद हजारों खेल प्रेमियों और फैंस के साथ स्टेडियम जा रही थी ताकि अपने पसंदीदा फुटबॉलर लियोनल मेसी का स्वागत कर सकूं. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए मैं लियोनल मेसी से, सभी खेल प्रेमियों से और उनके फैंस से तहे दिल से माफी मांगती हूं.'

सॉल्ट लेक स्टेडियम में फैंस के हंगामे से CM ममता बनर्जी दुखी

ममता ने आगे कहा कि वे इस पूरे मामले की जांच के लिए एक कमिटी गठित कर रही हैं. इस कमिटी की अध्यक्षता रिटायर्ड जस्टिस अशिम कुमार राय करेंगे. इसमें मुख्य सचिव और गृह एवं पर्वतीय मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव भी सदस्य होंगे. कमिटी घटना की विस्तृत जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाएगी.

मेसी स्टेडियम में पहुंचे और कार्यक्रम में हिस्सा लिया, लेकिन बाहर का माहौल काफी तनावपूर्ण रहा. कई फैंस निराश होकर लौट गए क्योंकि वे अंदर नहीं जा सके. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें लोग गेट तोड़ते और भागते दिख रहे हैं. इस घटना से खेल आयोजनों की सुरक्षा और व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. अब वे हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली जाएंगे.