पुणे में महिलाओं के साथ बलात्कार व यौन उत्पीड़न जैसे मामले लगातार सामने आ रहे है. अभी बीते दिनों 2 मासूम बच्चियों के साथ बस ड्राइवर द्वारा यौन उत्पीड़न का मामला सुलझा भी नहीं था कि अब बोपदेव घाट में 21 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुणे को हिला कर रख दिया है. महिलाओं संग हो रहे मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा है. पुलिस सुरक्षा को खुलेआम चुनौती दी जा रही है. पुलिस ने फिलहाल मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पीड़ित युवती को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं.
Mumbai | On Pune gang rape incident, NCP-SCP chief Sharad Pawar says "The government started the Ladki Behan Yojana to help women. Women are benefiting from this. On one hand, there is the Ladki Behan Yojana and on the other hand, there are atrocities on women. On one hand, there… https://t.co/juvKLaqTFk pic.twitter.com/faUvLwMaYt
— ANI (@ANI) October 4, 2024
पुणे गैंग रेप को लेकर जहां महिलाओं में गुस्सा भड़का हुआ तो वहीं अब इसमें राजनेताओं ने सत्ताधारी पार्टी को घेरना शुरु कर दिया है. NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने इस गैंगरेप में शिंदे सरकार को घेरा है. शरद पवार ने कहा है कि एक तरफ तो सरकार महिलाओं की सहायता करने के लिए लड़की बहन योजना चलाती है. जिससे महिलाओं को आर्थिक फायदा हो. दूसरी तरफ महिलाओं के साथ इस तरह के अत्याचार हो रहे हैं". महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर लोगों में भी काफी गुस्सा भड़का हुआ है.
जानकारी के मुताबिक बोपदेव घाट पर गुरुवार की रात एक 21 वर्षीय युवती अपने दोस्त के साथ घूमने गई थी. इस बीच देर रात 11 बजे उन्हें तीन लोगों ने देखा और धमकी देने लगे. हद तो उस उस समय हो गई जब तीनों ही आरोपी युवती को पकड़कर एक सुनसान इलाके में लेकर गए. तीनों ने ही युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया. शुक्रवार को मामले पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक एफआईआर में यह भी बता गया कि घटना के बाद तीनों ही आरोपी मौके से भाग गए. पुणे सिटी पुलिस के संयुक्त आयुक्त रंजन कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, "घटना की सूचना सुबह 5 बजे पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, और पीड़ित महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. पुलिस का कहना है कि क्राइम ब्रांच और डिटेक्शन ब्रांच के अधिकारियों की 10 टीमें लगाई गई हैं, जल्द से जल्द तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.