AQI

बच्चे के लिए यमराज से लड़ गया ये शख्स! जान जोखिम में डाल दी नई जिंदगी, VIDEO

अरुम्बक्कम में डिप्लोमा इंजीनियर कन्नन ने एक छात्र जेडन को बिजली के झटके से बचाया. कन्नन ने बच्चे को पानी से निकाला और सीपीआर देकर उसकी जान बचाई, फिर अस्पताल पहुंचाया. कन्नन की बहादुरी ने बच्चे की जान बचाई.

social media
Anvi Shukla

Chennai Man Saves Boy From Electric Shock: चेन्नई के अरुंबक्कम में 24 वर्षीय कन्नन थमिज्हसेलवन ने एक बच्चे की जान बचाकर बहादुरी दिखाई. उसने एक तीसरी कक्षा के छात्र को बिजली के झटके से बचाया. यह घटना तब हुई जब बच्चा, जेडेन रायन, बारिश के रुके हुए पानी में गिर गया क्योंकि भूमिगत बिजली के तारों में रिसाव हो गया था.

कन्नन अपनी बाइक चला रहा था, तभी उसने जेडन को पानी में गिरते देखा. बिना देर किए उसने अपनी बाइक रोकी और तुरंत बच्चे की ओर दौड़ा. सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि जेडेन बिजली के झटके से बेहोश होकर पानी में पड़ा है और कन्नन तेज़ी से उसे बाहर निकालता है.

यूट्यूब के ज्ञान से मिली जिंदगी

कन्नन ने जेडेन को पानी से निकालने के बाद उसे सीपीआर (कृत्रिम श्वसन) दिया. यह तरीका उसने यूट्यूब वीडियो देखकर सीखा था. सीपीआर देने के बाद बच्चे की सांसें लौटीं और कन्नन उसे तुरंत पास के अस्पताल ले गया.

जेडेन के पिता रॉबर्ट ने बताया कि उनका बेटा बीमार था, लेकिन वह अपनी वार्षिक परीक्षा देने स्कूल गया था और घर लौटते समय यह हादसा हुआ. उन्होंने कन्नन को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह एक अनजान फरिश्ता बनकर आया और उनके बेटे की जान बचाई.

किसकी थी गलती?

अरुंबक्कम के बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि भूमिगत केबल में एक छोटा सा छेद होने के कारण बिजली का रिसाव हुआ था. यह छेद तब हुआ जब चेन्नई कॉर्पोरेशन के ठेकेदार वहां सड़क बना रहे थे. इस लापरवाही के कारण एक बच्चे की जान खतरे में पड़ गई थी, जिसे कन्नन की बहादुरी ने बचा लिया.