IND Vs SA

Chamba Car Accident: हिमाचल के चंबा में गहरी खाई में गिरी कार, 6 लोगों की मौके पर मौत

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों और होम गार्ड जवानों की मदद से सभी शवों को खाई से निकाला गया.

Sagar Bhardwaj

Chamba Car Accident: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में कार में सवार 6 लोगों की जान चली गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और होम गार्ड जवानों की मदद से शवों को खाई से निकाला. पुलिस ने यह जानकारी दी.

ड्राइवर ने कार पर खोया कंट्रोल

हादसे को लेकर चंबा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक यादव ने बताया, "हमें सूचना मिली कि कार में लगभग छह लोग सवार थे. सभी की मौके पर ही मौत हो गई." उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों और होम गार्ड जवानों की मदद से सभी शवों को खाई से निकाला गया. पुलिस ने बताया कि यह हादसा संभवतः चालक के नियंत्रण खो देने के कारण हुआ, हालांकि जांच अभी जारी है.

सभी का कराया गया पोस्टमॉर्टम

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की. एसपी अभिषेक यादव ने कहा, "पुलिस ने स्थानीय लोगों और होम गार्ड जवानों की सहायता से सभी शवों को निकाला. सभी शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जा चुका है." प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.