menu-icon
India Daily

गुजरात में बड़ा हादसा, बुलेट ट्रेन ट्रैक का पुल गिरा, कई दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

 गुजरात के आणंद में मंगलवार को बुलेट ट्रेन के लिए बनाए जा रहे ट्रैक का निर्माणाधीन पुल गिर गया. पुल के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Under-Construction Bullet Train Bridge Collapses in Anand

Gujarat News: गुजरात के आणंद में मंगलवार को बुलेट ट्रेन के लिए बनाए जा रहे ट्रैक का निर्माणाधीन पुल गिर गया. पुल के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आणंद के पुलिस अधीक्षक जी. जी. जसानी ने बताया कि वासद के पास बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट चल रहा था, अचानक से पुल की लोहे की जाली गिर गई.

उन्होंने कहा कि पुल के मलबे में तीन से चार मजदूरों के दबने की सूचना मिली थी, इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है जबकि एक मजदूर को बचा लिया गया है. अभी पुल के मलबे में एक और मजदूर के फंसे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

इस हादसे को लेकर नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा, 'आज शाम माही नदी पर, बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर तीन मजदूर कंक्रीट ब्लॉकों के बीच फंस गए. क्रेन और उत्खननकर्ताओं का उपयोग करके बचाव अभियान जारी है. एक मजदूर को बचा लिया गया है और अस्पताल में उसकी हालत में सुधार हो रहा है.'

बुलेट ट्रेन के लिए 12 पुलों का निर्माण पूरा
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए गुजरात में कुल 12 पुलों का निर्माण हो चुका है.

508 किमी लंबा ट्रैक
यह कॉरिडोर 508 किमी लंबा है. इस प्रोजेक्ट के लिए गुजरात का 352 किमी और महाराष्ट्र का 156 किमी हिस्सा शामि है. इस प्रोजेक्ट के तहत मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, अहमदाबाद, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद और साबरमती जैसे कुल 12 स्टेशन बनाने की योजना है.