Bullet Train In India: भारत में बुलेट ट्रेन कब दौड़ेगी? सामने आई लॉन्च डेट, जानिए मुंबई तक कब पूरा होगा काम
Bullet Train In India: भारत में पहली बुलेट ट्रेन परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है. मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट का पहला चरण 2028 तक शुरू हो सकता है, जबकि पूरी परियोजना 2030 तक पूरी होने की उम्मीद है. काम तेजी से चल रहा है.

Bullet Train In India: भारत में चलने जा रही है पहली बुलेट ट्रेन, मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस परियोजना का पहला चरण 2028 तक गुजरात के साबरमती से वापी के बीच शुरू किया जा सकता है. वहीं, पूरी 508 किलोमीटर लंबी रेल लाइन पर ट्रेन के 2030 तक दौड़ने की उम्मीद जताई गई है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में जानकारी दी कि मुंबई के BKC स्टेशन पर अब तक 76% खुदाई का काम पूरा हो चुका है. महाराष्ट्र में मुंबई, ठाणे, विरार और बोईसर में स्टेशन बनाए जा रहे हैं. हालांकि, महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण की समस्या के कारण काम में देरी हुई. पूर्ववर्ती महा विकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में यह प्रोजेक्ट लगभग तीन साल तक ठप रहा. इसके विपरीत, गुजरात में काम काफी तेजी से हुआ है.
अब तक कितना हुआ निर्माण?
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) के मुताबिक, अब तक 300 किमी वायाडक्ट, 383 किमी पियर वर्क, 401 किमी फाउंडेशन और 326 किमी गर्डर कास्टिंग का काम पूरा हो चुका है. यह देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
राइडरशिप सर्वे से तय होंगे किराए और यात्री अनुमान
परियोजना के अगले चरण में NHSRCL द्वारा एक विशेष राइडरशिप सर्वे कराया जाएगा. इस सर्वे में पता लगाया जाएगा कि यात्री कौन-कौन से वर्तमान यात्रा साधनों (जैसे बस, टैक्सी, ट्रेन, फ्लाइट आदि) से बुलेट ट्रेन की ओर आकर्षित होंगे. साथ ही किराया तय करने और ट्रैफिक का अनुमान लगाने में भी यह सर्वे मददगार होगा.
बुलेट ट्रेन से होंगे कई फायदे
इस हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट के शुरू होते ही भारत दुनिया के उन 15 देशों में शामिल हो जाएगा, जहां बुलेट ट्रेन की सुविधा मौजूद है. इससे यात्रा समय में भारी कमी, प्रदूषण में गिरावट, रोजगार के नए अवसर, और विदेशी तेल पर निर्भरता में कमी जैसे कई लाभ होंगे.
Also Read
- जापान को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत- नीति आयोग
- Kerala Weather: 8 दिन पहले ही केरल में मानसून ने मारी एंट्री, पूर्वोत्तर में भी हुई झमाझम बारिश; जानें वेदर अपडेट
- Aaj Ka Mausam: मौसम का मिजाज, दिल्ली में बारिश से राहत, उत्तर भारत में लू का कहर, पहाड़ी राज्यों में अलर्ट जारी



