IMD

'21वीं सदी का चक्रव्यूह कमल जैसा होगा...', BJP पर यूं बरसे राहुल गांधी

संसद के चालू मॉनसून सत्र का आज छठा दिन है. लोकसभा में बजट पर बोलते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. राहुल गांधी ने अभिमन्यू को चक्रव्यूह में फंसाकर मारे जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जो अभिमन्यू के साथ किया गया था, वही हिंदुस्तान के लोगों के साथ किया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि इस चक्रव्यू को मोदीजी, अमित शाहजी, मोहन भागवत जी, अजित डोभाल जी, अंबानीजी, अडानी जी कंट्रोल कर रहे हैं.

Social Media
India Daily Live

संसद के चालू मॉनसून सत्र का आज छठा दिन है. लोकसभा में बजट पर बोलते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. राहुल गांधी ने अभिमन्यू को चक्रव्यूह में फंसाकर मारे जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जो अभिमन्यू के साथ किया गया था, वही हिंदुस्तान के लोगों के साथ किया जा रहा है. चक्रव्यूह का एक और रूप होता है पद्मव्यूह जो लोटसव्यू में होता है जिसे मोदीजी अपने सीने पर लगाकर चलते हैं. 

राहुल गांधी ने कहा कि इस चक्रव्यू को मोदीजी, अमित शाहजी, मोहन भागवत जी, अजित डोभाल जी, अंबानीजी, अडानी जी कंट्रोल कर रहे हैं. 21वीं सदी में नया चक्रव्यूह रचा गया. देश में युवा, किसान सब डरे हुए हैं. चक्रव्यूह के बारे में पता लगा है. 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यू तैयार हुआ है. कमल के फूल के शेप में होता है. उन्होंने कहा कि द्रोणाचार्य, कर्ण, कृपाचार्य, कृतवर्मा, अश्वत्थमा और शकुनी ने घेरकर अभिमन्यु को मारा था. आज भी चक्रव्यू में छह लोग हैं. सेंटर में छह लोग कंट्रोल करते हैं. नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजित डोभाल, अंबानी और अदाणी.

पेपर लीक का मुद्दा उठाया

राहुल बोले ने पेपर लीक के बारे में बोलते हुए कहा कि इस मामले में वित्त मंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकला. दूसरी तरफ, पहली बार सेना के जवानों को आपने अग्निवाीर के चक्रव्यूह में फंसाया. बजट में आपने एक रूपया नहीं दिया. उनको आपने अग्निवीर के चक्रव्यूह में फंसाया. युवाओं के लिए क्या किया. बजट में इंटर्नशिप प्रोग्राम की बात की. शायद ये मजाक है.  राहुल गांधी ने कहा कि ये जो इंटर्नशिप प्रोग्राम है, वह मजाक है. क्योंकि आपने कहा कि इंटर्नशिप केवल देश की टॉप 500 कंपनियों में ही होगा, लेकिन 99% युवाओं के लिए नहीं है.

उन्होंने कहा कि आपने पहले युवाओं की टांग तोड़ दी और फिर बैंडेज लगा रहे हैं. युवाओं को आपने एक तरफ पेपरलीक, दूसरी तरफ बेरोजगारी के चक्रव्यूह में फंसा दिया है. 10 साल में 70 बार पेपर लीक हुआ है. पेपरलीक को लेकर बजट में एकबार नहीं कहा गया है. 

तीन काले कानून लाए और किसानों को बॉर्डर पर रोके रखा

राहुल गांधी ने कहा कि आपने किसानों के लिए क्या किया. जमीन अधिग्रहण कानून को कमजोर किया. तीन काले कानून लाए, किसान आपसे एमएसपी की लीगल गारंटी की मांग कर रहे हैं. आपने उनको बॉर्डर पर रोक रखा है. किसान मुझसे मिलने आना चाहते थे आपने उन्हें आने नहीं दिया. जब मैं गया तब आने दिया गया. फैक्ट ये है जब मीडिया के साथ गया तब संसद के दरवाजे खुले उसके पहले बंद थे. 

मिडिल क्लास के पीठ और छाती में छुरा मारा

राहुल गांधी बजट पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने बजट में मिडिल क्लास के पीठ और छाती में छुरा मारा है. इसी मिडिल क्लास से पीएम मोदी ने कोविड के समय थाली बजवाई और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलवाई. आपने कहा कि मोबाइल फोन की लाइट जलाओ तो मिडिल क्लास ने जलाई. लेकिन आपने मिडिल क्लास के पीठ में और छाती में छूरी मारी. अब मिडिल क्लास आपको छोड़ने जा रहा है. आपको जहां भी मौका मिलता है, चक्रव्यूह बना देते हो. हम चक्रव्यूह तोड़ने का काम करते हैं.