Weather IMD

ब्राजील की मॉडल ने हरियाणा चुनाव में 22 बार डाले वोट, वीडियो में देखें राहुल का 'हाइड्रोजन बम'

राहुल गांधी ने ब्राजीलियन लड़की की तस्वीर भी दिखाई. कहा ये हरियाणा की वोटर लिस्ट में है. इसने कभी स्वीटी, कभी सीमा तो कभी सरस्वती के नाम पर वोट डाले.

X-Congress
Gyanendra Sharma

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव को लेकर बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाया है. उन्होंने स्क्रीन पर प्रजेंटेशन देते हुए आरोप लगाया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में 25 लाख वोटों की चोरी हुई. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भी आरोप लगाए हैं. सितंबर में महादेवपुरा (बेंगलुरु) से जुड़े एक मामले में उन्होंने दावा किया था कि मतदाता सूचियों में फर्जी नामों की भरमार है. 

राहुल ने पीसी में सबसे पहले हरियाणा सीएम नायाब सिंह सैनी का वीडियो दिखाया. राहुल ने कहा कि इलेक्शन के दो दिन बाद सीएम ने एक बाइट दी, जिसमें उन्होंने व्यवस्था का जिक्र किया. अब ये व्यवस्था क्या है. इसके बाद जो रिजल्ट आया हरियााणा में कांग्रेस चुनाव हार गई.

ब्राजीलियन लड़की ने डाले वोट-राहुल गांधी

राहुल ने ब्राजीलियन लड़की की तस्वीर भी दिखाई. कहा ये हरियाणा की वोटर लिस्ट में है. इसने कभी स्वीटी, कभी सीमा तो कभी सरस्वती के नाम पर वोट डाले. कुछ की उम्र उनकी फोटो से अलग है. दो पोलिंग बूथ के वोटर लिस्ट में एक महिला की फोटो 223 बार नजर आती है. चुनाव आयोग को बताना पड़ेगा कि यह महिला इतनी बार क्यों आई."

हरियाणा में पोस्टल वोट और एक्चुअल वोट में अंतर 

राहुल ने आगे कहा कि यहां क्या हुआ हम उसके बारे में जानेंगे. एक्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिल रहा था. सभी पोल कांग्रेस की सरकार बता रहे थे, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि हरियाणा में पहली बार पोस्टल वोट और एक्चुअल वोट में अंतर दिखा. इसलिए हमने इसकी डिटेल में जाने की कोशिश की हमें जो पता चला उस पर विश्वास नहीं हुआ. 

मैंने टीम को कई बार क्रास चेक करने को कहा. हमने जो देखा उसे डेटा के साथ 100% प्रूव करके दिखाएंगे. यह युवाओं के लिए अहम है क्योंकि उनके वोट चुराए जा रहे हैं. मैं चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर रहा हूं. हरियाणा के सीएम ने इलेक्शन के दो दिन बात एक बाइट दी जिसमें उन्होंने व्यवस्था का जिक्र किया.