Asia Cup 2025

BSF को मिली बड़ा सफलता, 5 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार; तस्करी और घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया.

Imran Khan claims
Pinterest

BSF Arrested 5 Bangladeshi Nationals: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में तीन ट्रांसजेंडर व्यक्ति और एक बांग्लादेशी जोड़ा शामिल है.

अधिकारियों के अनुसार, उत्तर बंगाल फ्रंटियर पर तैनात बीएसएफ कर्मियों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को कूच बिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर अभियान चलाया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक भारत से बांग्लादेश में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे.  

उन्होंने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से दिल्ली और हरियाणा में अवैध रूप से रह रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बंदियों को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को सौंप दिया गया.


 

India Daily