तिरुवनंतपुरम नगर निगम में बीजेपी को झटका, उपचुनाव में पार्टी के हाथों से छिटकी बहुमत

तिरुवनंतपुरम नगर निगम की विजिंजम वार्ड उपचुनाव में भाजपा को झटका लगा है. यूडीएफ की जीत से भाजपा साधारण बहुमत से चूक गई, जबकि एलडीएफ भी सीट बचाने में नाकाम रही.

Social Media
Kanhaiya Kumar Jha

नई दिल्ली: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थानीय राजनीति को प्रभावित करने वाला उपचुनाव सामने आया है. नगर निगम में पहली बार सत्ता में आई भाजपा को विजिंजम वार्ड के उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. इस नतीजे के साथ भाजपा साधारण बहुमत हासिल करने का मौका गंवा बैठी. उपचुनाव एक निर्दलीय उम्मीदवार के निधन के कारण हुआ था. नतीजों ने यूडीएफ को संजीवनी दी है, जबकि एलडीएफ के लिए यह दोहरा झटका साबित हुआ है.

तिरुवनंतपुरम नगर निगम के विजिंजम वार्ड में हुए उपचुनाव में यूडीएफ उम्मीदवार के एच सुधीर खान ने जीत दर्ज की. उन्होंने एलडीएफ के एन नौशाद को 83 वोटों के अंतर से हराया. सुधीर खान को 2,902 वोट मिले, जबकि नौशाद को 2,819 वोट हासिल हुए. भाजपा उम्मीदवार सर्वशक्तिपुरम बीनू 2,437 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. मतदान सोमवार को हुआ था और मुकाबला कड़ा माना जा रहा था.

भाजपा के लिए बहुमत का सपना अधूरा

इस नतीजे के बाद 101 सदस्यीय नगर निगम में भाजपा की सीटें 50 पर ही अटकी रहीं. साधारण बहुमत के लिए 51 का आंकड़ा जरूरी है. अब भाजपा को निगम में बहुमत बनाए रखने के लिए निर्दलीय पार्षद पी राधाकृष्णन के समर्थन पर निर्भर रहना होगा. हाल के स्थानीय निकाय चुनावों में ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा को यह उपचुनाव अहम माना जा रहा था. हार से पार्टी की रणनीति पर सवाल खड़े हो गए हैं.

यूडीएफ को मिला संबल

विजिंजम में जीत के साथ यूडीएफ ने नगर निगम में अपनी मौजूदगी मजबूत की है. पार्टी की सीटें 19 से बढ़कर 20 हो गई हैं. यह संख्या 2020 के चुनावों में मिली सीटों की तुलना में दोगुनी है. यूडीएफ नेताओं का कहना है कि यह जीत राजधानी में संगठन के लिए सकारात्मक संकेत है. उनका दावा है कि जनता ने उपचुनाव में स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता दी.

एलडीएफ को भी झटका

यह नतीजा सीपीआईएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ के लिए भी निराशाजनक रहा. पिछली परिषद में विजिंजम वार्ड एलडीएफ के पास था, लेकिन इस बार पार्टी सीट बचाने में असफल रही. नगर निगम में एलडीएफ की कुल सीटें 29 पर बनी हुई हैं. पार्टी नेताओं का मानना है कि कड़ा मुकाबला होने के बावजूद अंतिम क्षणों में समर्थन खिसक गया. इस हार को आगामी राजनीतिक रणनीति के लिए चेतावनी माना जा रहा है.

अन्य उपचुनावों की तस्वीर

राज्य में दो अन्य स्थानीय निकाय उपचुनाव भी हुए, जहां एलडीएफ और यूडीएफ ने एक एक सीट जीती. एर्नाकुलम जिले की पंपाकुडा पंचायत के ओणक्कूर वार्ड में सीपीआईएम उम्मीदवार सी बी राजीव ने कांग्रेस के जोस को 221 वोटों से हराया. इससे पंचायत की सत्ता संरचना नहीं बदली, जहां यूडीएफ के पास नौ सीटें हैं. मलप्पुरम जिले की मुथेडम पंचायत के पयिमपदम वार्ड में यूडीएफ उम्मीदवार के सुबैदा ने निर्दलीय सेबीना टीचर को 222 वोटों से हराया.