'भारत विरोधी सोच', कांग्रेस नेता के 'पीएम मोदी को किडनैप करेंगे' वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार
वेनेजुएला का उदाहरण देकर प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी करने को लेकर BJP ने कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण पर तीखा हमला बोला. पार्टी ने इसे भारत-विरोधी सोच बताया, जबकि कांग्रेस की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
नई दिल्ली: अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल तेज है. इसी घटनाक्रम को लेकर भारत की सियासत भी गरमा गई है. कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण की एक टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. BJP ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भारत की तुलना वेनेजुएला जैसे हालात से कर रही है. इस बयान ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नया राजनीतिक टकराव खड़ा कर दिया है.
भारतीय जनता पार्टी ने पृथ्वीराज चव्हाण के बयान को लेकर कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है. BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने X पर लिखा कि कांग्रेस नेता भारत की स्थिति की तुलना वेनेजुएला से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह बयान कांग्रेस की भारत-विरोधी मानसिकता को उजागर करता है और यह दिखाता है कि पार्टी हर दिन नई गिरावट की ओर जा रही है.
क्या कहा था पृथ्वीराज चव्हाण ने?
एक वायरल वीडियो क्लिप में पृथ्वीराज चव्हाण को यह कहते सुना गया कि वेनेजुएला में जो हुआ, क्या वैसा भारत में भी हो सकता है? उन्होंने यह सवाल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संदर्भ में उठाया था. चव्हाण ने अमेरिकी टैरिफ और वैश्विक राजनीति की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को लेकर यह टिप्पणी की थी, जिसे BJP ने आपत्तिजनक बताया.
पूर्व DGP एसपी वैद की प्रतिक्रिया
जम्मू कश्मीर के पूर्व DGP एसपी वैद ने भी कांग्रेस नेता के बयान की आलोचना की. उन्होंने X पर एक वीडियो संदेश में कहा कि इस तरह की टिप्पणी बेहद शर्मनाक है. वैद ने सवाल उठाया कि क्या ऐसे बयान देने से पहले कांग्रेस नेताओं को यह नहीं सोचना चाहिए कि वे अपने ही देश के बारे में क्या कह रहे हैं. उन्होंने इसे निराशा से भरा बयान बताया.
वेनेजुएला घटनाक्रम और भारत का रुख
पिछले शनिवार को अमेरिका ने दावा किया था कि उसने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क लाया है, जहां उन पर नार्को-टेररिज्म के आरोपों में मुकदमा चल रहा है. इस कदम की कई देशों ने आलोचना की. भारत ने भी अमेरिका की कार्रवाई पर गहरी चिंता जताई और बातचीत के जरिए समाधान निकालने की अपील की.
कांग्रेस की चुप्पी और सियासी मायने
अब तक पृथ्वीराज चव्हाण या कांग्रेस पार्टी की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय घटनाओं की घरेलू राजनीति से तुलना करना जोखिम भरा हो सकता है. BJP इस मुद्दे को कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक तरीके से उठा रही है, जबकि कांग्रेस की चुप्पी इस बहस को और तेज कर सकती है.