Budget 2026

BJP अध्यक्ष की कुर्सी संभालते ही एक्टिव मोड में नितिन नबीन, पहले दिन लिए ये बड़े फैसले

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन सत्ता संभालते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल के पहले दिन ही कई महत्वपूर्ण फैसले लिए.

X (@DrNimoYadav)
Shanu Sharma

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालते ही मंगलवार को नितिन नबीन ने यह साफ कर दिया कि उनका कार्यकाल सक्रियता और तेज फैसलों के लिए जाना जाएगा. कुर्सी संभालने के कुछ ही घंटों के भीतर उन्होंने पार्टी के पहले बड़े निर्णय पर हस्ताक्षर किए. 

नितिन नबीन ने केरल विधानसभा चुनाव और कई अहम नगर निगम चुनावों के लिए चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारियों की नियुक्ति कर अपनी कार्यशैली और प्राथमिकताओं का संकेत दे दिया है. पार्टी के भीतर इन नियुक्तियों को नितिन नबीन की संभावित टीम की झलक के तौर पर देखा जा रहा है.

केरल विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटें

केरल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को चुनाव प्रभारी बनाया गया है. तावड़े फिलहाल पार्टी के सबसे अनुभवी महासचिवों में गिने जाते हैं और बिहार जैसे बड़े राज्य में एनडीए की हालिया जीत में उनकी अहम भूमिका रही है. इसके अलावा उन्हें चंडीगढ़ मेयर चुनाव का पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया गया है. राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि केरल जैसे चुनौतीपूर्ण राज्य की जिम्मेदारी सौंपना पार्टी में तावड़े की बढ़ती अहमियत को दर्शाता है. केरल में उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे को सह प्रभारी बनाया गया है. 

ग्रेटर बेंगलुरु निगम चुनाव पर फैसला

नितिन नबीन का दूसरा बड़ा फैसला ग्रेटर बेंगलुरु निगम चुनाव को लेकर आया. इस चुनाव के लिए राम माधव को प्रभारी बनाया गया है.  2020 में सक्रिय राजनीति से हटाए जाने के बाद उनकी वापसी 2024 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में दिखी थी. अब बेंगलुरु जैसे बड़े शहरी चुनाव की जिम्मेदारी देकर नितिन नबीन ने उन्हें दोबारा संगठन के केंद्र में लाने का संकेत दिया है.

महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य संजय उपाध्याय को भी सह प्रभारी बनाया गया है. तेलंगाना नगर निगम चुनाव के लिए महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आशीष शेलार को प्रभारी नियुक्त किया गया है. युवा नेतृत्व के तौर पर पहचान बना चुके शेलार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाते हैं और नितिन नबीन के साथ भी उनका तालमेल रहा है. उनके साथ अशोक परनामी और राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा को सह प्रभारी बनाया गया है. राजनीतिक संकेत साफ हैं कि नितिन नबीन जल्द ही अपनी पूरी टीम का ऐलान कर सकते हैं.