'देशभर में ई-सिगरेट बैन है, फिर भी TMC के सांसद सदन में पी रहे हैं', अनुराग ठाकुर के आरोप पर क्या बोले लोकसभा स्पीकर?
भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर ने तृणमूल कांग्रेस पर एक बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने टीएमसी के एक सांसद पर सदन में ई सिगरेट पीने का आरोप लगाया है.
नई दिल्ली: भारत में शीतकालीन सत्र चल रहा है, जहां पर सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष की आपस में तीखी बहस छीड़ी हुई है. जहां एक ओर पूरे भारत में वंदे मातरम को लेकर बहस चल रही है, वहीं दूसरी ओर भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर ने तृणमूल कांग्रेस पर एक बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने टीएमसी के एक सांसद पर सदन में ई सिगरेट पीने का आरोप लगाया है.
भाजपा एमपी ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद पर भारत में बैन होने के बाद भी ई सिगरेट पीने का गंभीर आरोप लगया है. जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ने भी अपनी राय रखी है.
अनुराग ठाकुर ने TMC मंत्री पर लगाया गंभीर आरोप
दरअसल मौजूदा समय में लोकसभा में शीतकालीन सत्र चल रहा है, जिसमें पक्ष - विपक्ष के बीच बहस जारी है. इस दौरान ही भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर ने बिना नाम लिए सदन में तृणमूल कांग्रेस पर वार किया. उन्होंने स्पीकर महोदय को कहा कि TMC के एक सांसद सदन में ई सिगरेट का सेवन कर रहे हैं, जोकि भारत में प्रतिबंधित है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि, 'सदन को यह सूचित किया जाता है कि देश में ई-सिगरेट प्रतिबंधित हैं. मैं लोकसभा अध्यक्ष से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने सदन में ई-सिगरेट पीने की अनुमति दी है. टीएमसी के एक सांसद कई दिनों से लोकसभा के अंदर ई-सिगरेट पी रहे हैं.'
स्पीकर महोदय मामले पर लिया संज्ञान
अनुराग ठाकुर के इस मामले को उठाने के बाद लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने इस मामले पर संज्ञान लिया. उन्होंने कहा कि, 'ऐसा कोई भी नियम नहीं है जोकि किसी भी व्यक्ति को सदन में धूम्रपान करने की आज्ञा देता है.' उन्होंने आगे कहा कि यदि ऐसी कोई भी घटना मेरे सामने आती है तो स्पष्ट रूप से उस पर कार्यवाही की जाएगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अधिनियम 2019 के तहत, भारत में ई सिगरेट पूरे भारत में प्रतिबंधित है. यदि कोई भी व्यक्ति इसका सेवन, बिक्री या उसका प्रचार करते हुए पाया जाता है, उस पर कार्यवाही की जाएगी.
और पढ़ें
- 'मुझे गुजराती भाषा नहीं आती...', नेहरू-बाबरी मस्जिद विवाद के बीच कांग्रेस के सबूतों पर राजनाथ सिंह की प्रतिक्रिया
- 'आपने डेढ़ घंटे सिर्फ बकैती की...', शाह-राहुल के बीच हुए सियासी टकराव पर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में घमासान
- गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा की पहली तस्वीर आई सामने, गिरफ्तारी के बाद पासपोर्ट के साथ दिखे