'प्रियंका गांधी के गाल जैसे बना देगें दिल्ली की सड़कें'; बयान देने वाले BJP नेता ने मांगी माफी, कहा- अपमान करने का नहीं था इरादा
Ramesh Bidhuri: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर बयान दिया था, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारे में उनकी खूब किरकिरी हुई. अब उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगी है.
Ramesh Bidhuri: दिल्ली के बीजेपी नेता और कालाका जी विधानसभा सीट से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गाधी पर दिए गए विवादित बयान पर माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था. फिर भी अगर किसी को दुख हुआ है तो मैं मांफी मांगता हूं. रमेश बिधूड़ी ने कहा था कि वह दिल्ली की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसी बना देंगे.
रमेश बिधूड़ी ने इससे कुछ घंटों पहले अपने दिए गए बयान को लेकर माफी मांगने से इंकार करते हुए कहा था कि कांग्रेस पहले लालू यादव से माफी मांगने को कहे. उन्होंने कहा था कि जिस भाषा का प्रयोग ये करेंगे उन्हें उनकी भाषा में ही जवाब मिलेगा. जिसने पहले गिलती की वो पहले माफी मांगे.
कांग्रेस नेत्री और सोशल मीडिया प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए रमेश बिधूड़ी पर हमला बोला. उन्होंने लिखा- "रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी जी के संदर्भ में दिया बयान शर्मनाक ही नहीं उनकी औरतों के बारे में कुत्सित मानसिकता दिखाता है. यह बीजेपी का असली चेहरा है."