'बलात्कारियों के रक्षक', कोलकाता लॉ स्टूडेंट गैंगरेप मामले में भाजपा और टीएमसी आमने-सामने, एक-दूसरे पर जमकर बोला हमला
दक्षिण कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की घटना ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में भूचाल ला दिया है. पश्चिम बंगाल भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने इस घटना को "टीएमसी शासन के तहत ढहती कानून-व्यवस्था का एक और शर्मनाक अध्याय" करार दिया.
Kolkata law student gangrape: दक्षिण कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की घटना ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में भूचाल ला दिया है. इस मामले में मुख्य आरोपी, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) युवा शाखा के पूर्व अध्यक्ष मोनोजीत मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सत्तारूढ़ टीएमसी के बीच तीखा हमला छिड़ गया है.
पश्चिम बंगाल भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने इस घटना को "टीएमसी शासन के तहत ढहती कानून-व्यवस्था का एक और शर्मनाक अध्याय" करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के यूनियन रूम के ठीक बाहर हुई, जो "गहरी सड़न का लक्षण" है. मालवीय ने सवाल उठाया, "एक छात्रा को टीएमसीपी यूनियन क्षेत्र में क्यों बुलाया गया? पूर्व छात्र कैंपस में कैसे खुलेआम घूम रहा था?"
अमित मालवीय ने टीएमसी से पूछे सवाल
उन्होंने कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाए, पूछा कि जब पीड़िता मदद के लिए चिल्लाई, तो कोई क्यों नहीं आया. मालवीय ने एक्स पर लिखा, "अगर रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए तो लड़की को पहले बाथरूम में ले जाया गया, फिर चिल्लाने के बाद उसे घसीटकर कमरे में ले जाया गया. क्या बिल्डिंग में हर कोई बहरा, अंधा था या टीएमसीपी के खिलाफ बोलने से डरता था? टीएमसी को जवाब देना चाहिए."
महिलाओं की सुरक्षा का सवाल
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, "इस राज्य में कुछ भी हो सकता है." उन्होंने ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की, दावा किया कि वह इस घटना को "छोटी" बताकर पीड़िता को पैसे की पेशकश कर रही हैं. इस बीच, टीएमसी ने पूछा कि भाजपा ने बलात्कार के आरोपियों के खिलाफ आखिरी बार कब कार्रवाई की थी. उन्होंने आईआईटी-बीएचयू बलात्कार मामले का जिक्र किया, जहां आरोपी भाजपा के वाराणसी आईटी सेल के सदस्य थे.