menu-icon
India Daily

भारत मंडपम में बारिश से भरा पानी तो रणदीप सुरजेवाला ने कसा तीखा तंज, 'बारिश में तैर रहा विकास'?, इन दावों पर PIB ने दिया जवाब

G20 Summit 2023: भारत मंडपम के जी-20 की बैठक के दौरान बारिश के चलते आयोजन स्थल के अंदर पानी घुस गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
भारत मंडपम में बारिश से भरा पानी तो रणदीप सुरजेवाला ने कसा तीखा तंज, 'बारिश में तैर रहा विकास'?, इन दावों पर PIB ने दिया जवाब

नई दिल्ली: दिल्ली में बारिश ने कहर बरपा रखा है. इसी बीच जी-20 शिखर सम्मेलन समापन हो चुका है. भारत मंडपम के जी-20 की बैठक के दौरान बारिश के चलते आयोजन स्थल के अंदर पानी घुस गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर हो गया है.  

बारिश में तैर रहा विकास?

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीटर पर पानी से भरे भारत मंडपम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि "लगभग 3000 करोड़ रुपये की लागत से बने "भारत मंडपम" में आज जरा सी बारिश में ही “विकास” तैरता हुआ दिखाई दिया ! भगवान से प्रार्थना है कि आज दिन में यहां ज्यादा बारिश ना हो, जी20 सम्मेलन सही सलामत पूरा हो जाए ! मोदी सरकार ने गरीबों को तो 'पर्दे' से ढक दिया मगर कितनी भी "शो-शो बाज़ी" करके..अपनी करतूतों को नहीं ढक सकती ! वैसे भी मोदी सरकार में कुछ भी इवेंट और उदघाटन के बाद नहीं टिकता !

PIB ने किया दावों का फैक्ट चेक

पीआईबी फैक्ट चेक ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''एक वीडियो में दावा किया गया है कि जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल पर जलभराव है. यह दावा अतिशयोक्तिपूर्ण और भ्रामक है. रातभर की बारिश के बाद पंपों को काम पर लगाने के कारण खुले क्षेत्र में मामूली जलजमाव को तेजी से साफ कर दिया गया. फिलहाल आयोजन स्थल पर कोई जलजमाव नहीं है.''

राहुल गांधी ने बोला करारा हमला

यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस पार्टी ने जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर सवाल उठाये हो. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान लोगों को छुपाने का आरोप लगाया था. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि भारत सरकार हमारे लोगों और जानवरों को छिपा रही है. हमारे मेहमानों के सामने भारत की सच्चाई छिपाने की कोई जरूरत नहीं है.

G20 समिट का समापन

भारत ने ब्राजील को 2024 की अध्यक्षता सौंप दी. इसके साथ ही जी20 समिट 2023 का समापन हो गया. अब पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत 8 देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठक कर रहे हैं. कई आपसी हित के मुद्दों पर बातचीत हो रही है.

यह भी पढ़ेें: चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर लेटे पवन कल्याण को पुलिस ने हिरासत में लिया, किए गए नजरबंद